scorecardresearch
 

'छगन भुजबल शिवसेना न छोड़ते तो सीएम बन जाते...', NCP नेता के जन्मदिन समारोह में बोले उद्धव ठाकरे

एनसीपी नेता छगन भुजबल के जन्मदिन को लेकर गुरुवार को अमृत महोत्सव आयोजित किया गया. इस मौके पर उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, उपेंद्र कुशवाहा, शरद पवार को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में देश के मौजूदा हालात से लेकर महाराष्ट्र की राजनीति तक पर बात हुई. बीजेपी पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए गए. इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला की उम्र को लेकर हंसी-मजाक भी हुआ.

Advertisement
X
एनसीपी नेता छगन भुजबल के जन्मदिन पर अमृत महोत्सव आयोजित किया गया.
एनसीपी नेता छगन भुजबल के जन्मदिन पर अमृत महोत्सव आयोजित किया गया.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार को कहा कि तीन साल पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि छगन भुगबल के जन्मदिन पर शरद पवार के साथ मंच साझा करूंगा. कुछ चीजें किस्मत में लिखी होती हैं. उद्धव ने एनसीपी नेता छगन भुजबल के जन्मदिन को लेकर आयोजित अमृत महोत्सव में यह बात कही. वहीं अजित पवार ने कहा कि एनसीपी के बनने के बाद अगर हमें चार महीने का और वक्त मिलता तो सीएम एनसीपी से होता. वहीं उद्धव ने उनकी बात को और बढ़ते हुए कहा कि अगर भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो वह सीएम होते. 

Advertisement

जब वह बोल रहे थे उस समय मंच पर शरद पवार, उद्धव ठाकरे, जावेद अख्तर, सुप्रिया सुले, उपेंद्र कुशवाहा अजित पवार और जयंत पाटिल मौजूद थे. 15 अक्टूबर को छगन भुजबल का 75वां जन्मदिन है.

मैं अब धक्का प्रूफ हो गया हूं: ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब वह धक्का प्रूफ हैं. जापान में अगर एक दिन भी झटके न आए तो लोगों को बेचैनी होने लगती है. अब हमारे साथ भी ऐसा ही. उन्होंने कहा कि भुजबल ने जब सेना छोड़ी, वह हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय था, लेकिन यह अच्छी बात थी कि आप बालासाहेब से मिले और चीजों को सुलझा लिया.

श्रीराम अंग्रेजों, रूसियों के भी भगवान: फारूख

कार्यक्रम में मौजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को एक रखना है. हम सब में भिन्नता है लेकिन मित्रता के जरिए हम इकट्ठा होकर ही भारत बना सकते हैं. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. हिंदी है हम वतन है हिंदोस्ता हमारा.

Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे धर्म भले ही अलग हैं लेकिन वो हमें जोड़ते हैं. क्या भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के हैं? वो तो अंग्रेजों, रूसी के भी भगवान हैं, लेकिन सबको अलग किया जा रहा है. वे यह नहीं कहते कि हम भारतीय हैं. मैं मुसलमान हूं लेकिन भारतीय मुसलमान हूं. चीनी मुसलमान नहीं हूं. 

आज धर्म में भी रावण आ गया है

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि हम मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते हैं किसके सामने? वही ना जो हम सबका है. आज गरीब पिस रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भगवान को कभी नहीं छोड़िएगा क्योंकि ये भगवान और अल्ला ही हमें इस मुसीबत से बाहर निकालेगा. उन्होंने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि आज धर्म में भी रावण आ गया है.

फारूख अभी 85 नहीं, 58 साल के हैं: पवार

कर्यक्रम के दौरान फारूक अब्दुल्ला की उम्र को लेकर भी हंसी-मजाक हुआ. प्रफुल्ल पटेल भाषण ने कहा- 1985 में छगन भुजबल मशाल (अब उद्धव की पार्टी के प्रतीक) के प्रतीक पर शिवसेना के पहले विधायक थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रफुल पटेल ने फारूक अब्दुल्ला को कहा कि आप 85 में भी जवान हैं, तो शरद पवार ने बीच में टोकते हुए कहा  कि 85 नहीं, 58 साल के ही हैं.

Advertisement

'मैं सिर्फ राष्ट्रभक्त हूं', हमारी ऐसी सोच नहीं रही

वहीं कार्यक्रम में मौजूद गीतकार जावेद अख्तर ने कहा- 'मैं सिर्फ राष्ट्र भक्त हूं, बाकी सब एंटी नैशनल हैं', हमारी सोच या विचार कभी ऐसे नहीं रहे. उन्होंने पूछा कि ऐसे में लोकतंत्र कैसे बचेगा? यहां देखिए इस मंच अलग-अलग दल के नेता बैठे हैं. यहां हिंदुस्तान बैठा है.

Advertisement
Advertisement