महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) ने बागी विधायक और नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. इसके साथ-साथ उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी घेरा. कुर्सी जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे बोले कि शिवसैनिकों में यह कंफ्यूजन है कि क्या यह शिवसेना का सीएम है. मैं बता देना चाहता हूं कि यह शिवसेना का सीएम नहीं है. जो एकबार शिवसेना को पीछे छोड़कर सीएम बन गया है, वह शिवसेना का सीएम नहीं हो सकता.
ठाकरे ने आगे कहा, 'जिस तरह यह सरकार बनी और शिवसैनिक को सीएम बनाया गया, यही मैं कह रहा था. इसपर ही मेरे और अमित शाह के बीच समझौता हुआ था और ढाई-ढाई साल के प्रतिनिधित्व पर बात हुई थी. अगर ऐसा कर लिया जाता तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन बनता ही नहीं.'
यह भी पढ़ें - अगर अमित शाह मुझे दिया गया वादा निभाते तो आज महाराष्ट्र में BJP का CM होता- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री पर भी निशाना साधा. वह बोले कि अगर अमित शाह ने अपना वादा निभाया होता तो अब महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री होता.
उद्धव ने यह भी कहा कि मेरे दिल से महाराष्ट्र को निकाला नहीं जा सकता. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता आती है, जाती है. लेकिन उनको लोगों का प्यार मिला है जो ज्यादा जरूरी है.
मेरा गुस्सा लोगों पर मत उतारो- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने आगे आरे कॉलोनी (Aarey Colony) प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया. वह बोले कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव ना किया जाए. मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें. उद्धव ने गुजारिश की है कि नई सरकार मेट्रो कार शेड बनाने के लिए फिर आरे का रुख ना करे.
बता दें कि कल बागी विधायकों और बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली. एकनाथ शिंदे को सीएम पद की शपथ दिलाई गई. वहीं देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है. अब तीन जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा, फिर 4 जुलाई को बहुमत का टेस्ट होगा.