शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि क्या काले धन के खिलाफ एक्शन लेने पर क्या कोई काली सोच है ? लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उद्धव ने कहा कि ब्रिटेन में ब्रेक्जिट करने से पहले जनमत संग्रह किया था क्या मोदी भी ब्रिटेन के पीएम की तरह यह कदम उठाएंगे ?
उद्धव बोले कि कई लोग इसे सरकार की जबरन वसूली भी बता रहे है, क्या दुनिया में ऐसा कोई देश है जिसने लोगों से इस प्रकार वसूला हो. उद्धव ने सरकारी कर्मचारियों के कैश में सैलरी लेने पर कहा कि मेरा उन सभी लोगों को धन्यवाद जो लोगों के लिए कतार में खड़े है.
उद्धव ने बोला कि जिन लोगों ने आपको चुना आपने उन्हीं की आंखों में आंसू ला दिए जबकि आपकी जिम्मेदारी आंसू पोंछने की थी.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने संसद में जो कुछ भी कहा है उस पर विचार करना चाहिए, वह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री है, आप हमें या कैबिनेट को विश्वास में ना लीजिए लेकिन देश की जनता को जरुर विश्वास में लीजिए.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के कतार में खड़े लोगों को फ्रीडम फाइटर कहने पर उद्धव बोले कि क्या आप अब लाइन में खड़े लोगों को भी स्वतंत्रता सेनानियों की तरह पेंशन देंगे ? जो लोग लाइन में खड़े हुए मर गए है क्या आप उन्हें शहीद कहेंगें ?