शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान का समर्थन किया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में उन्होंने लिखा है कि मदरसे जिहादी तैयार करने के कारखाने बन गए हैं और यह कोई ऐसी टिप्पणी नहीं है जिस पर बवाल मचना चाहिए.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ने लिखा है कि साक्षी महाराज के बयान में विवादास्पद कुछ भी नहीं है और इस पर 'खलबली' नहीं मचनी चाहिए. उन्होंने लिखा कि मदरसों के संबंध में कई बार ऐसे सबूत सामने आ चुके हैं.
उन्होंने राष्ट्रीयता के निर्माण में मदरसों के योगदान पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 'मदरसों में मातृभूमि के लिए प्रेम प्रदर्शित करने वाले कौन से गीत गाए जाते हैं, इसका खुलासा मुल्ला मौलवी करें.' इस 'जहरीले' संपादकीय में लिखा गया है, 'सिर में तिरस्कार और मत्सर (ईर्ष्या) में बारूद भरने का काम मदरसों में हो रहा है. कई मदरसों में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं. कुछ मदरसों से पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है.'
शिवसेना प्रमुख ने लिखा है कि साक्षी महाराज का बयान देश का एक कटु सत्य है और इससे समाज में फूट पड़ने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने लिखा, 'मुसलमानों की एक पीढ़ी मदरसों के चक्कर में अज्ञान और अंधकार में चली गई, यह दुर्भाग्य नही है तो क्या है.'