scorecardresearch
 

'मेरे पास ना पार्टी है ना पैसा, लेकिन शिवसैनिकों की...', उद्धव ने विधानसभा चुनाव के लिए दी फडणवीस को चुनौती

उद्धव ने कहा कि आज मेरे पास न पार्टी है, न चुनाव चिह्न है, न पैसा है, लेकिन शिवसैनिकों की हिम्मत और ताकत के कारण मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में (भाजपा के लिए) हालात इतने खराब थे, कि प्रधानमंत्री मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में चुनाव आखिरी चरण तक टाल दिए जाते तो मुकाबला और कठिन होता.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया (फाइल फोटो)

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस पर तीखे हमले किए. 

Advertisement

उद्धव ने कहा कि आज मेरे पास न पार्टी है, न चुनाव चिह्न है, न पैसा है, लेकिन शिवसैनिकों की हिम्मत और ताकत के कारण मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में (भाजपा के लिए) हालात इतने खराब थे, कि प्रधानमंत्री मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में चुनाव आखिरी चरण तक टाल दिए जाते तो मुकाबला और कठिन होता. 

ठाकरे ने कहा कि एमवीए के सत्ता में आने पर वे एमएमआरडीए को बंद कर देंगे और धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) को खत्म कर देंगे. उद्धव ने कहा कि शहर को चलाने के लिए बीएमसी ही काफी है. उद्धव ने विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका.

वहीं, सूबे के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा. अनिल देशमुख ने बताया कि फडणवीस ने मुझे और आदित्य (ठाकरे) को जेल में डालने की साजिश रची थी. सब कुछ सहने के बाद भी मैं दृढ़ निश्चय के साथ बहादुरी से खड़ा हुआ हूं, इसलिए या तो आप (फडणवीस) राजनीति में रहेंगे या मैं रहूंगा. 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां चुनाव प्रचार में काफी पसीना बहाया. आपने विधायक, सांसद खरीदे होंगे, लेकिन आप जीवन देने वाले कार्यकर्ताओं को नहीं खरीद सकते. लड़ाई छिड़ रही है. हमें लोकसभा में और सीटें जीतने की उम्मीद थी. कई लोगों ने कहा कि आपने देश को दिशा दिखाई है. हम ऐसे ही हैं. 

Advertisement

बता दें कि रंगशारदा हॉल में शिवसेना (यूबीटी) गुट की बैठक हुई थी, इसमें ठाकरे गुट के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसी बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement