पुणे के बहुचर्चित इंजीनियर हत्याकांड में शिवसेना सु्प्रीमो उद्धव ठाकरे ने एनसीपी लीडर शरद पवार पर निशाना साधा है. सियासी तीर चलाते हुए उद्धव ने शरद पवार की तुलना आतंकी हाफिज सईद से कर दी.
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार पुणे मर्डर केस सुलझाने में नाकाम रही है. उद्धव ने एक कदम आगे बढ़कर कह डाला कि चुनाव में हार के बाद शरद पवार मानसिक संतुलन खो चुके हैं और हाफिज सईद की तरह बेतुके बयानबाजी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्रालय एनसीपी के पास है. यही वजह है कि उद्धव ठाकरे को शरद पवार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. बहरहाल, इंजीनियर हत्याकांड में सियासत जारी है.