उत्तर प्रदेश में राजभर समाज के बड़े नेता और मौजूदा विधायक ओमप्रकाश राजभर ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. आगामी BMC चुनावों के मद्देनजर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो आगामी BMC चुनावों में दोनों नेताओं ने साथ काम करने पर सहमति जताई है.
बता दें कि मुंबई में उत्तर भारत से आकर बसे लोगों में राजभर समाज की बड़ी तादाद है. ऐसे में ओमप्रकाश राजभर की भूमिका अहम हो जाती है. शिवसेना की BMC चुनावों पर खास नजर है, इसके तहत दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी काफी अहम हो जाती है.
ट्वीट कर साझा कीं मुलाकात की तस्वीरें
मुंबई पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर खुद इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मातोश्री बांद्रा मुंबई में शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से शिष्टाचार मुलाकात.
संजय राउत से भी की मुलाकात
इससे पहले ओपी राजभर ने संजय राउत से भी मुलाकात की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई सामना ऑफिस में माननीय राज्यसभा सांसद संजय राउत जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना व विभिन्न समसमायिक मुद्दों पर चर्चा हुई.'
उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट को दी चुनौती
मुंबई में बीएमसी चुनाव के चलते जमकर सियासी हमले चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर निशाना साधा था. उद्धव ने कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. मैं धोखेबाजों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं. अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करानी चाहिए.