scorecardresearch
 

मोदी संग वन-टू-वन मीटिंग पर बोले उद्धव- इसमें क्या गलत, मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी संग वन-टू-वन मीटिंग को लेकर जब सवाल हुए तो उद्धव ने अपने ही अंदाज में मीडिया को जवाब दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (PTI)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी से मिले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे
  • अलग से वन-टू-वन मीटिंग में भी की चर्चा

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में मराठा आरक्षण, वैक्सीनेशन समेत तमाम मसलों पर बात हुई. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने उद्धव से पीएम से मुलाकात पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि पीएम से मिलने में क्या गलत है, मैं पीएम से मिला हूं नवाज शरीफ से नहीं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री के साथ अभी भी एक संबंध है, अगर मैं प्रधानमंत्री से निजी तौर पर मिलता हूं तो क्या गलत है. मैं नवाज शरीफ से मिलने तो नहीं गया. हम दोनों के बीच एक वन-टू-वन मीटिंग हुई है.
 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में जब से शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनी है, केंद्र और राज्य सरकार में लगातार तल्खी का माहौल रहा है. शिवसेना भी लगातार सामना के जरिए केंद्र सरकार को घेरती रही है, ऐसे में इस मुलाकात पर हर किसी की नज़र थी. 

वैक्सीनेशन का काम एक बार फिर केंद्र के हाथ में चला गया है, इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगना चाहिए. पहले राज्यों को जिम्मेदारी दी गई थी, हमने तैयारी भी की थी. 

उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के बीच 6 करोड़ लोग थे, हमें 12 करोड़ डोज़ चाहिए थी. लेकिन फिर सप्लाई में दिक्कत आने लगीं. लेकिन अब केंद्र ने फिर जिम्मेदारी ली है, ऐसे में हमने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया है. हमें उम्मीद है कि पूरे देश को जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाएगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा इस मीटिंग में अजित पवार, अशोक चव्हाण भी शामिल हुए थे. राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण, जीएसटी कलेक्शन, चक्रवाती तूफान, वैक्सीनेशन समेत कई मसलों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की गई है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि पीएम मोदी की ओर से आश्वासन दिया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement