scorecardresearch
 

मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी, नहीं हुई सीएम उद्धव से मुलाकात, ये है वजह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. यहां उनका राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख (NCP) शरद पवार समेत शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिलने का कार्यक्रम है.

Advertisement
X
मुंबई में ममता बनर्जी और आदित्य ठाकरे की मुलाकात. साथ में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत.
मुंबई में ममता बनर्जी और आदित्य ठाकरे की मुलाकात. साथ में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी मुंबई के तीन दिवसीय दौरे पर हैं
  • NCP सुप्रीमो शरद पवार से करेंगीं मुलाकात
  • शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात संभव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. यहां उन्हें शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन दोनों क्षत्रपों की यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी. इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्विटर पर कारण स्पष्ट किया है.  

Advertisement

उद्धव और ममता की मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सफाई दी है. राउत ने ट्वीट किया है कि उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य कारणों के चलते ममता बनर्जी से नहीं मिल पाएंगे. 

उधर, टीएमसी चीफ ने भी बताया, 'मैं उद्धव ठाकरे से मिलना चाहती थी लेकिन हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है. हालांकि, मैं आदित्य ठाकरे से मिलूंगी और दर्शन के लिए सिद्धि विनायक मंदिर भी जाऊंगी.'

ठाकरे और राउत से मुलाकात

ममता बनर्जी से उद्धव के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और संजय राउत मुलाकात करेंगे. उनकी यह मेल-मुलाकात मंगलवार शाम 7.30 बजे ट्राइडेंट होटल में होगी. इसके बाद एनसीपी मुखिया शरद पवार से बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम की भेंट होगी. 

Advertisement

बंगाल बिजनेस समिट की तैयारी

सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मुंबई में Young Presidents Organisation की तरफ से आयोजित एक समारोह में युवा उद्योगपतियों से मिलेंगी और उन्हें बंगाल बिजनेस समिट (Bengal Business Summit) के लिए आमंत्रित करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह समिट अगले साल 20-21 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है. 

अमिताभ और शाहरुख को देंगी न्यौता

मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने बताया कि मुंबई दौरे पर उनका फिल्मी दुनियों के किसी एक  खास सितारे से मेल-मुलाकात की कोई प्लानिंग नहीं है। हालांकि, महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान यानी शाहरुख खान से मिलकर उन्हें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के लिए निमंत्रण देने का कार्यक्रम है. 

 

Advertisement
Advertisement