महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के बाद राजनीति में उबाल आ गया है. उद्धव गुट जहां लगातार शिंदे खेमे औऱ बीजेपी पर निशाना साध रहा है, तो वहीं बीजेपी भी हमलावर हो गई है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की अमित शाह को लेकर की गई "मोगैंबो" टिप्पणी पर जमकर निशाना साधा. फडणवीस ने कहा कि उद्धव की डिक्शनरी में सिर्फ 20 शब्द हैं. जिसका वह इस्तेमाल करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने संजय राउत को लेकर भी बयान दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बुद्धिहीन लोगों को जवाब देने की जरूरत नहीं है.
फडणवीस ने संजय राउत को लेकर बड़ा बयान दिया. संजय राउत के शिवसेना के नाम और निशान को खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के सौदे वाले आरोप पर फडणवीस ने कहा कि उन्हें "बुद्धिहीन" लोगों को जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.
एजेंसी के मुताबिक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्धव ठाकरे ने 'मोगैंबो खुश हुआ' का इस्तेमाल किया था.
जब इस बारे में फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन लोग उन लोगों की बुद्धि पर दया करते हैं जो हताशा में कुछ भी कहते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि वह जो कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही कहा कि उद्धव ठाकरे के पास 20 शब्दों का एक सीमित शब्दकोश है और वे बार-बार इन शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं. इस पर उन्हें क्या ही जवाब दिया जाए.
ये भी देखें