scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे और संजय राउत की याचिका सेशन कोर्ट से खारिज, पूर्व सांसद राहुल शेवाले की मानहानि से जुड़ा मामला

मुंबई सेशन कोर्ट ने पूर्व सांसद राहुल शेवाले द्वारा दायर मानहानि मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत की आपराधिक रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया. मामला 'सामना' में प्रकाशित एक लेख को लेकर था जिसमें शेवाले पर पाकिस्तान में व्यापारिक हितों का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
X
संजय राउत, उद्धव ठाकरे (File photo)
संजय राउत, उद्धव ठाकरे (File photo)

शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को सोमवार को एक बड़ा झटका लगा जब मुंबई सत्र अदालत ने पूर्व सांसद राहुल शेवाले द्वारा दायर मानहानि मामले में उनकी आपराधिक रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया. शेवाले ने 'सामना' में 29 दिसंबर 2022 को प्रकाशित एक लेख को लेकर यह मामला दर्ज किया था. लेख में दावा किया गया था कि शेवाले का पाकिस्तान में व्यापारिक हित था.

Advertisement

राहुल शेवाले अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के साथ हैं. उद्धव ठाकरे और संजय राउत की तरफ से पेश हुए वकील मनोज पिंगले ने ठाकरे और राउत की ओर से अदालत में पेश होकर दलील दी, जबकि वकील चित्रा सालुंखे ने शेवाले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस याचिका का विरोध किया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: CM एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे, दादर-माहिम और वर्ली सीट को लेकर हुई चर्चा

स्पेशल जज ने खारिज की उद्धव ठाकरे और संजय राउत की याचिका

स्पेशल जज एयू कदम ने ठाकरे और राउत की आपराधिक रिवीजन याचिका को खारिज करते हुए कहा, "दोनों पक्षों को सुनने के बाद, यह आदेश दिया गया है: आपराधिक रिवीजन याचिका खारिज की जाती है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को जानकारी दें. रिकॉर्ड और कार्यवाही तुरंत ट्रायल कोर्ट को भेजे जाएं."

Advertisement

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जारी किया था समन

उद्धव ठाकरे और राउत को इस मामले में पहले ही मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा समन जारी किया गया था. उन्होंने इसे चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका दाखिल की थी. शेवाले का दावा है कि 'सामना' में प्रकाशित यह रिपोर्ट निराधार थी और उनके राजनीतिक करियर और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई थी. उन्होंने इसे "बनावटी कहानी," "बिना कोई मेरिट का" उदाहरण बताया था.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में सीटों को लेकर रस्साकशी, अठावले ने रखी 10-12 सीटों की मांग

ठाकरे-राउत ने कोर्ट में जताया विरोध

हालांकि, ठाकरे और राउत ने इस शिकायत को झूठा बताते हुए इसका विरोध किया. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) का हवाला दिया, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement