scorecardresearch
 

'मोदी जी...आपने हमें खुद से दूर कर दिया’, BJP पर निशाना तो साधा, पर बदले-बदले नजर आए उद्धव ठाकरे!

उद्धव ठाकरे ने सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- हम आपके (BJP और पीएम मोदी) साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी. हमने पिछली बार अपने गठबंधन के लिए प्रचार किया था. आप प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद चुने गये. लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया.

Advertisement
X
कोंकण रीजन के सावंतवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे. (Aajtak Photo)
कोंकण रीजन के सावंतवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे. (Aajtak Photo)

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक जनसभा में बीजेपी पर जुबानी हमले तो किए, लेकिन उनके तेवर बदले-बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही सेना के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र यह देखने आते हैं कि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे. आज भी हम दुश्मन नहीं हैं. हम आपके साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी. हमने पिछली बार अपने गठबंधन के लिए प्रचार किया था. आप प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद चुने गये. लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया. हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है. लेकिन आज, भाजपा उस भगवा झंडे को फाड़ने की कोशिश कर रही है'.

वह सावंतवाड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि उद्धव ठाकरे इन दिनों कोंकण दौरे पर हैं और उन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं, जहां उनकी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने की संभावना है. शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अन्य चुनाव के विपरीत 2024 का आम चुनाव अब तक का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, 'हर साल हम गणतंत्र दिवस पर एक.दूसरे को बधाई देते हैं. मुझे डर है कि अगर सत्ता में बैठे राक्षस फिर से चुने गए तो अगला गणतंत्र दिवस हमारे सामने कभी नहीं आएगा. यह तानाशाह दिवस होगा'.

Advertisement

आगामी चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा, 'जिन्होंने हमें परेशान किया है, उन्हें इतना कड़ा सबक सिखाया जाएगा कि अगली पीढ़ी को उनका नाम भी याद नहीं रहेगा'.  ठाकरे ने मोदी की महाराष्ट्र यात्राओं को लेकर भी उन पर हमला बोला और कहा कि पीएम की पिछली कोंकण यात्रा के बाद सिंधुदुर्ग से एक पनडुब्बी परियोजना गुजरात चली गई थी.

उन्होंने कहा, 'वह (मोदी) अक्सर महाराष्ट्र आते रहे हैं. मुझे डर है कि वह जहां भी आएंगे, वहां से कुछ न कुछ गुजरात ले जाएंगे'. उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने दूसरों को अपनी पार्टी में लाने के चक्कर में अपनी पहचान खो दी है और उनकी पार्टी वहीं खड़ी है जहां पहले थी. उन्होंने कहा, 'आज मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि हमारा हिंदुत्व दो धर्मों के बीच आग लगाने के बारे में नहीं है. हमारा हिंदुत्व रसोई में चूल्हा जलाने के बारे में है, जबकि आपका (भाजपा का) हिंदुत्व घर जलाने के बारे में है'.

Live TV

Advertisement
Advertisement