CII के सालाना समारोह में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी की राजनीति पर निशाना साधा तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दे डाली.
मोदी की है नफरत की राजनीति: राहुल गांधी
राहुल पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि इतने दिनों से सत्ता उनके ही पास है, दादा के समय से. तो सिस्टम भी उन्होंने ही बिगाड़ा है.
राहुल गांधी से मत पूछो फिजूल सवाल!
उद्धव यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'राहुल को खुद समझ में नहीं आता कि वो क्या बोल रहे हैं. वो कनफ्यूज रहते हैं.'
नफरत की राजनीति करने के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं तो ये कहता हूं कि जो देश से प्यार करता है वो यहां का है, पर क्या बांग्लादेशियों को भी हम अपना कहें?'
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में महाराष्ट्र में बिहारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इशारे ही इशारे में शिवसेना और एमएनएस के इस राजनीतिक हथकंडे की निंदा की थी.