scorecardresearch
 

नजर में उत्तर भारतीय वोटबैंक... टारगेट पर BJP, शिंदे के गढ़ ठाणे में उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को घेरा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ठाणे में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उद्धव ने कहा- ईडी, आईटी, सीबीआई को मणिपुर भेजो. सभी दंगाइयों को बीजेपी में ले लो, सारे दंगे रुक जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था, यह दुनिया का अब तक का सबसे पुराना गठबंधन था, लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित किया.
महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित किया.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर ठाणे पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. ठाकरे के निशाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रहे. इससे पहले उद्धव ठाणे में जैन समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. अब उत्तर भारतीयों के सम्मेलन में हिस्सा लेने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल, ठाणे को शिंदे का गढ़ माना जाता है. ऐसे में उद्धव के सामने शिंदे को उनके ही गढ़ में ही मात देने की बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि उद्धव ने यहां उत्तर भारतीयों को साधने के लिए जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा, कुछ लोग सोचते हैं कि ठाणे मतलब उनका गढ़ है. लेकिन मैं आपको बता दूं, ठाणे का मतलब असली शिवसेना है. असली मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बाजार में कई चीनी आइटम हैं. उन्हें (महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे) लगता है कि वो शिवसेना से ऊपर हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. मैंने उत्तर भारतीयों के लिए जो भी संभव था, वह किया. मैं कांग्रेस में गया, मैं खुले तौर पर गया. मैंने रात में करीबी बैठकें नहीं कीं.

बीजेपी ने गठबंधन तोड़ दिया

उद्धव ठाकरे ने कहा, हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. यह दुनिया में अब तक के सबसे पुराने गठबंधनों में से एक रहा. लेकिन गठबंधन किसने तोड़ा. यह बीजेपी थी जिसने गठबंधन तोड़ा. मैं झुकूंगा नहीं, मैं बाला साहेब ठाकरे का बेटा हूं. . मैं अपने लोगों का सम्मान करता करूंगा. वे (बीजेपी) हिंदुत्व कहते रहते हैं. मंदिर की घंटी बजाना हिंदुत्व नहीं है.

Advertisement

अजित पर नरम पड़े शरद पवार, उद्धव ने भी की डिप्टी CM की तारीफ... महाराष्ट्र की सियासत में चल क्या रहा है?

मणिपुर और हिंदुत्व पर...

उद्धव ठाकरे ने कहा, उनका हिंदुत्व झूठा है. वे किस हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, मणिपुर जल रहा है. पहले वे हनुमान चालीसा का जाप कर रहे थे. जब द्रौपदी की घटना हुई तो कुछ लोग अंधे थे और उन्होंने कुछ नहीं किया. आज भी हमारे राजा कुछ नहीं कर रहे हैं. वह कहने लगते हैं कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. आपको तो ऐसी घटनाओं पर शर्म आनी चाहिए. हमारी राष्ट्रपति महिला हैं और मणिपुर की राज्यपाल महिला हैं, वे एक शब्द भी नहीं बोल सकीं या बोल नहीं सकतीं. हमारे गवर्नर पहले बहुत बोलते थे, उन्हें वहां भेजो.

विपक्षी गठबंधन पर...

पीएम मोदी हमारे गठबंधन I.N.D.I.A पर आरोप लगा रहे हैं. वह विदेश जाते हैं और इंडिया के प्रधानमंत्री कहलाते हैं, तो क्या वो भारत के प्रधानमंत्री हैं या फिर इंडियन मुजाहिदीन के प्रधानमंत्री हैं. कितने घटिया विचार हैं आपके.

मुंबई में 'INDIA' की तीसरी बैठक को होस्ट करेंगे उद्धव-शरद गुट... सीट शेयरिंग से कमेटियों तक इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मणिपुर पर बाबरी की घटना का जिक्र...

जब बाबरी (मस्जिद) गिराई गई. ये सारे बीजेपी वाले अंदर छिपे हुए थे. मैं वहां गया था. वहां संजय राउत भी थे. उस वक्त मैंने कहा था कि विशेष कानून लाओ और राम मंदिर बनाओ. दिल्ली की तरह ये अध्यादेश लेकर आए हैं. अगर आप मणिपुर में शांति चाहते हैं तो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स भेजें, वहां शांति होगी. अमित शाह को फिर वहां जाना चाहिए. सभी दंगाइयों को बीजेपी में ले आओ, शांति हो जाएगी.

Advertisement

एनडीए में अजित पवार गुट पर...

पीएम मोदी बहुत जल्द महाराष्ट्र में आने वाले हैं और आप सबसे भ्रष्ट लोगों को उनके साथ देखेंगे. उन्होंने उन्हें सिर्फ सबसे भ्रष्ट कहा था. आपने (मोदी) केवल आरोप लगाया कि उन्होंने 70 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है और सत्ता के लिए आप उनको साथ ले लेते हैं. यदि आप इतने शक्तिशाली हैं, तो आपको इस तरह पार्टियों को क्यों तोड़ना है. मैं जानता हूं कि अब आपमें आत्मविश्वास नहीं है. 2024 में हम सब मिलकर आपको हटा देंगे. भारत माता सिर्फ आपकी नहीं हैं. स्वतंत्रता संग्राम में इन लोगों की कोई भूमिका नहीं थी.

'NDA में सिर्फ ये 3 पार्टियां ही मजबूत...', उद्धव का बीजेपी पर तंज

कोरोना काल पर ...

उन्होंने आगे कहा, वे हमें विकास के सपने दिखाएंगे और हमें गुलाम बना लेंगे. हम अब और गुलामी नहीं बनना चाहते. आप चंद्रयान भेज रहे हैं, इसकी जरूरत नहीं है. बस यहां के गड्ढे देखिए. उद्धव ने कहा, आपने देखा कि कोरोना काल में क्या हुआ. कैसे गंगा घाट पर शव जलाए जा रहे थे. महाराष्ट्र में ऐसी चीजें कभी नहीं हुईं. वे थालियां बजाते रहे. गो कोरोना गो के नारे लगाते रहे और मंदिर खोलना चाहते थे. उनसे पूछें कि वे कहां थे. मुझे उम्मीद है कि आप लोग उन्हें बतायेंगे.

Advertisement

मिशन 2024 चुनाव पर...

अब झगड़े शुरू हो गए हैं. वे आपको बेवकूफ बनाएंगे. आप सभी दूर से आए हैं लेकिन यह आपका दूसरा घर नहीं है. हमें उन्हें जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं, मैं तानाशाही के खिलाफ हूं. मैं अपने देश को दोबारा गुलामी में जाते हुए नहीं देख सकता. बस याद रखें कि अगर 2024 में हमारी ट्रेन छूटी तो अभी नहीं तो कभी नहीं. इनको दोबारा सत्ता में मत आने दो.

भारत समेत 10 नामों पर चर्चा, उद्धव-नीतीश की अलग राय... विपक्षी गठबंधन को ऐसे मिला 'INDIA' का नाम

 

Advertisement
Advertisement