प्रधानमंत्री आवास पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई. उद्धव ठाकरे ने बाहर आकर कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह हमारी पहली मुलाकात थी. मैंने पीएम मोदी से अपने राज्य के बारे में बातचीत की और केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. मैंने NRC और CAA के मुद्दे पर भी उनसे बातचीत की.
उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है. CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, जहां तक NRC की बात है तो वह पूरे देश में लागू नहीं होने जा रहा है. CAA के नाम पर मुसलमानों के अंदर डर फैलाया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के मुद्दे को लेकर भी उनसे चर्चा की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बाद में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
क्या-क्या हुआ?
# लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. हालांकि इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में अभी तक उन्होंने बस इतना ही कहा है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी आज दिल्ली येथे केंद्रीय गृहमंत्री @AmitShah जी यांची सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी पर्यावरण, पर्यटन आणि राजशिष्टाचार मंत्री @AUThackeray उपस्थित होते. pic.twitter.com/u6be8NVoyI
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) February 21, 2020
# सोनिया गांधी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी आज दिल्ली येथे माजी उपपंतप्रधान आणि भारतीय जनता पक्षाचे ज्येष्ठ नेते लालकृष्ण आडवाणी यांची सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी पर्यावरण, पर्यटन आणि राजशिष्टाचार मंत्री @AUThackeray उपस्थित होते. pic.twitter.com/QAATq7W9QY
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) February 21, 2020
# सोनिया गांधी के साथ उद्धव ठाकरे की मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. NPR को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. इस बारे में जो भी बातचीत होनी है वो राज्य समन्वय समिति के साथ होगी.- मल्लिकार्जुन खड़गे
# पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे. यहां पर सोनिया गांधी के साथ उनकी लगभग एक घंटे की मुलाकात चली. हालांकि इस दौरान NPR को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी आज दिल्ली येथे काँग्रेस पक्षाच्या अध्यक्षा सोनिया गांधी यांची सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी पर्यावरण, पर्यटन आणि राजशिष्टाचार मंत्री @AUThackeray उपस्थित होते. pic.twitter.com/XQlX9s9ksz
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) February 21, 2020
# मैंने GST को लेकर भी अपना सवाल पीएम मोदी के सामने रखा. हमें जिस तरह से पैसे मिलने चाहिए वैसे मिल नहीं रहे हैं. हाल में 14000 करोड़ आये लेकिन उसकी गति और तेज होनी चाहिए.- उद्धव ठाकरे
# कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हमारा काम चल रहा है. हमलोग कांग्रेस से बात कर रहे हैं. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. आप हमेशा कांग्रेस-कांग्रेस करते रहते है, मैं अभी सोनिया गांधी जी से बात करने जा रहा हूं- उद्धव ठाकरे
# एक माहौल बना दिया गया है कि मुसलमान खतरे में है. जो कि नहीं है. NPR से किसी को कोई खतरा नहीं है. अगर हमें कभी भी कोई खतरा नजर आया तो हमलोग फिर से बात करेंगे.- उद्धव ठाकरे
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: This law (CAA) is not to take away citizenship from anyone. However, this law is about giving citizenship to the minorities of the neighboring countries. https://t.co/XlQk8FbrAW
— ANI (@ANI) February 21, 2020
# मैंने पीएम के सामने CAA और NRC को लेकर अपनी दुविधा रखी. NRC पूरे देश में लागू नहीं किया जाएगा. जहां तक NPR (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) की बात है वो जनगणना के लिए है. मुझे बताया गया है कि किसी की नागरिकता नहीं ली जाएगी- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में किसान फसल योजना लागू करने में दिक्कत आ रही है. हमने पीएम को बताया कि 10 जिलों में कोई कंपनी बीमा करने आ ही नहीं रही है. पीएम ने कहा राज्य के विकास के परियोजना में हम पूरा सहयोग करेंगे.- उद्धव ठाकरे
# महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिलने आया था. मैंने इससे पहले फोन पर बात की थी. मैंने उनसे महाराष्ट्र की आवश्यकता और जरूरतों पर बातचीत की. राजनीति को दूर रखते हुए मैंने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है. उन्होंने मुझे सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है.- उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी आज दिल्ली येथे पंतप्रधान @narendramodi यांची सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी पर्यावरण, पर्यटन आणि राजशिष्टाचार मंत्री @AUThackeray उपस्थित होते. pic.twitter.com/39Q8GUZ3KU
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) February 21, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उद्धव ठाकरे संजय राउत के सरकारी आवास से 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी थे.
इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उद्धव ठाकरे की मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. NPR को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. इस बारे में जो भी बातचीत होनी है वो राज्य समन्वय समिति के साथ होगी.
सोनिया से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र सीएम के इस कार्यक्रम की जानकारी शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक ट्वीट में दी थी. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट में लिखा था कि मुख्यमंत्री ठाकरे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शिवसेना ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है.
आपको बता दें कि नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उद्धव ठाकरे की पहली दिल्ली यात्रा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
28 नवंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें सर्वसम्मति से तीन दलों के महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया था. महा विकास अघाड़ी में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गठबंधन दल हैं.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाले दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था. महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठा-पटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था.
Shiv Sena leader Sanjay Raut tweets, "Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to meet Prime Minister Modi tomorrow". (file pic) pic.twitter.com/3zi79dXYcs
— ANI (@ANI) February 20, 2020
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने PM मोदी को सत्तू खिलाने का दिया न्योता, तो तेजस्वी ने भी कसा तंज
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव ठाकरे की यह पहली मुलाकात होगी. हालांकि बीते साल दिसंबर में दोनों नेताओं की मुलाकात मुंबई में हो चुकी है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने पुणे एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया था. 6 दिसंबर को पुणे में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री ने भी शिरकत की थी. प्रधानमंत्री की अगवानी करने के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई लौट गए थे. ठाकरे के साथ एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, लेंगी हैप्पीनेस क्लास