scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: उद्धव ने BJP के ‘जय श्री राम’ के जवाब में दिया ‘जय शिवाजी, जय भवानी’ का नारा

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर समाज में विष फैलाने का आरोप लगाते हुए 'जय श्रीराम' के जवाब में 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' के नारे लगाने की अपील की है. उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए किसानों की कर्ज माफी की मांग की.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने समर्थकों से मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के मशहूर नारे 'जय श्रीराम' का जवाब 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' के नारे से देने की अपील की. उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक सभा में यह बात कही, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा, "अगर कोई 'जय श्रीराम' कहता है, तो उसे 'जय शिवाजी' और 'जय भवानी' कहे बिना जाने न दें. बीजेपी ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है. मैं बीजेपी को समाज के प्रति उनके किए गए कामों के लिए कड़ी चुनौती देने जा रहा हं." उद्धव ठाकरे ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने कभी पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध किया था, जबकि अब भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है.

यह भी पढ़ें: 'हमेशा के लिए निलंबित होने चाहिए अबू आजमी', औरंगजेब विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे

विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर फडणवीस ने बोला था हमला!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं कि मैं परियोजनाओं को रोके रखूं." इसके जवाब में उद्धव ने कहा कि अगर फडणवीस उनसे आगे बढ़ने की चाहत रखते हैं तो उन्हें किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा करनी चाहिए.

Advertisement

10 मार्च को आएगा महाराष्ट्र राज्य का बजट

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि शिव भोजन और लड़की बहन योजनाओं जैसे कार्यक्रमों के लिए बजट में संशोधित धनराशि आवंटित करनी चाहिए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य का वार्षिक बजट 10 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

मेट्रो कारशेड को लेकर उद्धव-फडणवीस में मतभेद!

उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ परियोजनाओं को रोका और अगर वह अधिक समय तक पद पर रहते तो मेट्रो 3 कारशेड को कंजूर मार्ग में शिफ्ट कर देते. उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह जमीन अदानी समूह को आवंटित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने की अबू आजमी के परमानेंट निलंबन की मांग, बोले- अखिलेश को नहीं सच्चाई का पता

मुंबई मेट्रो 3 कारशेड की जमीन को लेकर बीजेपी और ठाकरे की पार्टी में हमेशा से मतभेद रहे हैं. ठाकरे की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण गिरने के बाद, बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई और नए सरकार ने पश्चिमी उपनगरों के आरे में मेट्रो कारशेड बनाने का फैसला किया है, जबकि ठाकरे इसे पूर्वी कंजूर मार्ग में बनाना चाहते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement