बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण आज शाम 4 बजकर 26 मिनट पर होगा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस को शुभकामनाएं दी है. फड़नवीस के अलावा 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, सुधीर मुनगंटीवार, विष्णु सवारा, प्रकाश मेहता, दिलीप कांबले, चंद्रकांत पाटिल और विद्या ठाकुर शपथ लेंगे.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शपथ ग्रहण का भव्य इंतजाम किया गया है. शपथ से पहले मराठी बाना के नाम से दो घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 30 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
मुख्य मंच पर करीब दो सौ लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. स्टेडियम में एलईडी टीवी के जरिये मेहमान शपथ की तस्वीर देख पाएंगे.
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शिवसेना शामिल नहीं होगी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं को इस बारे में निर्देश दिए हैं. शिवसेना नेता और मोदी सरकार में मंत्री अनंत गीते ने कहा है कि बीजेपी के लिए तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
गौरतलब है कि बीजेपी 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. लेकिन उसके एक विधायक गोविंद राठौड़ का निधन हो गया. शिवसेना जब तक सरकार में शामिल नहीं हो जाती, यह तकनीकी तौर पर एक अल्पमत की सरकार होगी, लेकिन 41 विधायकों वाले एनसीपी की ओर से घोषित समर्थन बीजेपी सरकार के लिए बचाव का काम करेगा. बीजेपी सरकार को इसके अलावा कई निर्दलीय विधायकों और कुछ छोटे दलों का भी समर्थन हासिल है.