शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मोदी राज में देश अस्थिर हो गया है. उनको वोट देने वाली जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है.
शिवसेना की मजदूर यूनियन भारतीय कामगार सेना की सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तानी जांच टीम को यहां बुलाया. उसी टीम ने पाकिस्तान लौटने के बाद हमले को भारत का नाटक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि मोदी राज में किसान, जवान और मजदूर सभी मुश्किलों में घिरा महसूस कर रहे हैं.
विदेश दौरे पर कैमरन से सीखें मोदी
महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन से
सीखना चाहिए. वहां तीन कंपनिया बंद हो जाने के बाद कामगारों के सामने बेरोजगारी के संकट को देखकर कैमरन ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया था और लंदन लौट गए थे. जबकि यहां
मोदी सरकार मजदूर विरोधी की तरह उन्हें उनके हाल पर छोड़ चुकी है.
उद्धव ने फिर साधा बजट पर निशाना
ठाकरे ने बीजेपी को याद दिलाया कि उन्हें महंगाई कम करने के लिए सरकार बनाने का जनादेश मिला था, जबकि आम बजट में टैक्स लगाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी गईं. उन्हें वोट देने
वालों को क्या मिला? इस पर मोदी सरकार को सोचना चाहिए. जनता ऐसी हालातों में कैसे रहे.
एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे बीएमसी चुनाव
राज्य सरकार में आपसी सहयोगी बीजेपी और शिवसेना अगले साल फरवरी में होनेवाले बीएमसी चुनाव में जाने वाले हैं. यह साफ हो चुका है कि वहां दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी पर निशाना साधने की तैयारी करवा रहे हैं. दोनों दल साल भर से राज्य में मिलकर शासन चला रहे हैं.
बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं उद्धव
उद्धव ठाकरे ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाने, भारत माता की जय नारे पर विवाद करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में फड़नवीस सरकार को निशाना बनाते रहते हैं. इसके लिए वह अपने भाषणों और पार्टी के मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखने का इस्तेमाल करते हैं.