शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र 'सामना' में कहा है कि पाकिस्तान की पूंछ काटनी पड़ेगी. अपने मुखपत्र में पार्टी नेता संजय राउत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हमें अच्छे दिन लाने होंगे. किसानों को कर्जमुक्ति देनी होगी. एनडीए में शिवसेना का महत्व बढ़ाना होगा.'
उद्धव ने बीजेपी को संकेतों में नसीहत देते हुए कहा, 'कुछ वृत्ति और प्रवृत्ति जहां की तहां तुम्हें कुचलनी होंगी. अगर नहीं किया गया तो कुछ दिन बाद लोग अपनी तुलना कांग्रेस से करेंगे.'
'लोगों का संयम टूटने से पहले काम में तेजी लाओ'
शिवसेना प्रमुख ने प्रदेश और राष्ट्र के कई मुद्दों पर एक थ्री-सीरीज इंटरव्यू शुरू किया है. इंटरव्यू में उद्धव ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार को भी नसीहतें दी हैं. उन्होंने कहा, 'देश और राज्य में सरकार बदल चुकी है. लोगों का संयम टूटने से पहले कामों को गति दो. जिस उम्मीद से लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, वो किस तरह पूरी होंगी, इस पर ध्यान देना होगा. लोगों के मन में एक विश्वास पैदा किया जाना चाहिए.'
'काटनी होगी पाकिस्तान की पूंछ'
उद्धव ने पाकिस्तान पर अपने चिर-परिचित अंदाज में टिप्पणी की. मोदी-नवाज मुलाकात को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान से हम जब बातचीत करते हैं, उस समय भी उसकी गोलीबारी जारी रहती है. इसमें कुछ भी सुधार अब तक नहीं हुआ है. उसकी पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी ही है. ये पूंछ एक बार हमें काटनी ही होगी. इसी सरकार को पाकिस्तान की पूंछ काटनी चाहिए. ये हिम्मत मोदी में है. उन्हें हिम्मत दिखानी होगी.'
किसानों के मुद्दे पर उद्धव ने कहा, 'किसानों की कर्जमुक्ति होनी चाहिए. कुछ लोग कर्जमाफी मांग रहे हैं. कैसी माफी? माफी अपराधियों को दी जाती है. माफी शब्द मुझे मंजूर नहीं.'