पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर के उल्लंघन पर उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के जरिए प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की अपील की है. शिवसेना प्रमुख ने सामना की संपादकीय में लिखा है कि एक महीने में करीब 25 बार पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. फिर भी हम बुझे हुए पटाखे की तरह ठंडे कैसे हैं? उद्धव ने नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है कि अब दिल्ली में मर्दों का राज आ गया है और जनता ठोस जवाब की अपेक्षा रखती है.
चर्चा बंद करने से कुछ नहीं होगा
उद्धव ने लिखा है कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान से सचिव स्तर की चर्चा भले ही रद्द कर दी है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. शिवसेना प्रमुख ने लिखा है, 'पाकिस्तान को उनकी सीमा में घुसकर मजा चखाना होगा. रक्षा मंत्री जेटली ने ठोस जवाब देने की बात कही है. गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल को चढ़ाई करने का आदेश दिया है. पाकिस्तान की अशिष्टता प्रधानमंत्री मोदी भी सहन करने वालों में से नहीं हैं, पाकिस्तान की पूंछ में आग लगाकर उनके नापाक राज्य को हमेशा के लिए राख कर दिया जाए, ऐसी मर्दानगी की उम्मीद सभी को है.'
नवाज शरीफ में नमक के प्रति ईमानदारी नहीं
सामना में लिखा गया है कि पालनवाला सेक्टर में चालका पोस्ट सीमा पर एक बहुत बड़ी सुरंग हाल ही हिंदुस्तानी सैनिकों को मिली है. पाक से आतंकवादी भेजने के लिए ही इस सुरंग का निर्माण किया गया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में उपस्थित थे. उनके लिए स्वादिष्ट भोजन के इंतजाम भी किए गए थे. शरीफ ने भोजन का स्वाद भी लिया, लेकिन जो नमक उन्होंने खाया उसके प्रति उन्होंने ईमानदारी नहीं दिखाई.