scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे बोले- बरसाती चिड़िया हैं राज ठाकरे, करते हैं शिवसेना की नकल

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ने राज ठाकरे को बरसाती चिड़िया करार देते हुए कहा कि वो सिर्फ शिवसेना की ही नकल करते हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ने राज ठाकरे को बरसाती चिड़िया करार देते हुए कहा कि वो सिर्फ शिवसेना की ही नकल करते हैं.

Advertisement

शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि महाराष्ट्र में टोल टैक्‍स का मुद्दा सबसे पहले हमने ही उठाया था, लेकिन हम यह देख रहे हैं कि कुछ लोग इसे भुनाने में जुट गए हैं. उन्‍होंने संपादकीय में लिखा है कि बरसात आने के लक्षण देखकर बरसाती चिड़िया जिस तरह से लक्षण प्रकट करती है, ठीक उसी तरह की हरकतें कुछ राजनीतिक दल चुनाव आते ही करने लगते हैं. वह भी मर्दानगी का ताव बखान कर.

संपादकीय में लिखा है कि पूर्वकाल में मुंबई महानगरपालिका के कामगारों के नेता जॉर्ज फर्नांडीस जैसे ही बंद की बांग देते थे, वैसे ही हर कोई खुशी खुशी यह समझ लेता था कि यह बरसात किसी भी पल शुरू होने वाली है. उसी तरह मुंबई में एकाध टैक्‍सी फोड़कर परप्रांतीय भगाओ की आवाज सुनाई दे अथवा किसी टोल नाके की तोड़ की एकाध घटनाएं घट जाएं तो समझ लेना चाहिए कि इन दिनों जनता के नाम पर टांग ऊपर करके सोया दल जाग गया है. और उसने प्रचार का नारियल फोड़ दिया है.

Advertisement

उन्‍होंने लिखा कि इन दिनों कई टोल नाकों पर तोड़फोड़ हो रही है. ऐसा सिर्फ आने वाले चुनावों के मद्देनजर ही किया जा रहा है. कोल्‍हापुर में शिवसेना का टोल अभियान यशस्‍वी रहा है. शिवसेना, बीजेपी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से जैसे ही यह ऐलान किया गया कि यदि हम सत्‍ता में आते हैं तो महाराष्ट्र को टोलमुक्‍त कर देंगे, वैसे ही कुछ सोतड़े दलों को पेट दर्द शुरू हो गया. और आगे जो हो रहा है वो आप सबके सामने ही है.

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने हाल में यह अभियान शुरू किया था कि जो आपसे टोल मांगे, उसे फोड़ दो. इसके बाद से ही राज समर्थकों ने कई टोल नाकों में जमकर तोड़फोड़ की और उत्‍पात मचाया था. टोल बूथों पर तोड़फोड़ के मामले में राज ठाकरे सहित 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement