scorecardresearch
 

नशे में धुत ऑटो ड्राइवर लड़की से कर रहा था छेड़छाड़, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका तो मारा थप्पड़, Video

महाराष्ट्र के उल्हासनगर (Ulhasnagar) में एक महिला के साथ छेड़छाड़ रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़. (Video Grab)
ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़. (Video Grab)

महाराष्ट्र के उल्हासनगर (Ulhasnagar) में नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. आरोप है कि ऑटो ड्राइवर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब उसे रोकने पहुंचा तो उसने मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

दरअसल, ऑटो रिक्शा ड्राइवर नशे में धुत था. उसने ऑटो को ब्रिज पर खड़ा कर दिया और एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोहन पाटिल मौके पर पहुंचे और ऑटो ड्राइवर को सेंट्रल पुलिस स्टेशन ले जाने का प्रयास किया. इसी बीच ऑटो ड्राइवर पुलिस हिरासत से भाग निकला. बाद में वह छत्रपति शाहू महाराज ओवरब्रिज पर पहुंचा और अपने ऑटो रिक्शा की मांग करने लगा.

यहां देखें Video

इसी दौरान किसी बात को लेकर ऑटो ड्राइवर (auto driver) और पुलिसकर्मी के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया. पहले ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भी मारा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और ऑटो ड्राइवर एक-दूसरे से मारपीट करने लगे, जिसमें ट्रैफिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घटना को लेकर क्या कहा?

ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोहन पाटिल ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज फ्लाईओवर के पास ड्यूटी कर रहे थे. उसी समय कुछ लोग दारू के नशे में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे. उन्हें समझाने के लिए गए थे, लेकिन मेरे ऊपर पानी फेंक दिया, मेरे साथ मारपीट की, मेरे कान में मारा, मुझे घायल किया. हम ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे और ऐसे लोग हम पर हमला कर देते हैं. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement