महाराष्ट्र के ठाणे में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक शख्स का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
मामला कल्याण तालुका के कंबा गांव का है. यहां सोमवार शाम को कुछ लोग सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें वहां एक शख्स का शव पड़ा दिखा. उसके शरीर पर गहरे घाव थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव 30 से 35 साल उम्र के शख्स का है. उसके पास से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिल पाया, जिससे उसकी पहचान की जा सके.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है. क्योंकि शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान दिखे. उसके शरीर पर काफी जख्म भी थे. ऐसा लग रहा था जैसे हत्या से पहले शख्स को मारा-पीटा गया है.
पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये शख्स कौन है. और क्यों उसे इतनी बेरहमी से मारा गया है.