scorecardresearch
 

'...तो एक दिन तिरंगे पर दिखाई देगा चांद' , केंद्रीय मंत्री बोले- बागेश्वर महाराज हमें जगाने आए हैं

केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल के एक बयान से महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा छिड़ गई है. उन्होंने बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में कहा कि हम अगर वक्त पर जाग जाएंगे तो अच्छी बात है. नहीं जागेंगे तो एक दिन तिरंगे में चांद दिखाई देगा. उनके भाषण के बाद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

Advertisement
X
कपिल पाटिल (File Photo)
कपिल पाटिल (File Photo)

मुंबई से सटे भिवंडी शहर में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. कार्यक्रम एमपी के छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार का था, जिसमें केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल भी शामिल हुए.

Advertisement

कार्यक्रम मुंबई से सटे भिवंडी शहर में 7 नवंबर को हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कपिल पाटिल ने कहा,'महाराज (बागेश्वर सरकार) ने सनातन धर्म की बात की. ये देश सनातन लोगों से ही बना हुआ है, लेकिन मैं ना धर्म की बात करुंगा और ना जात की बात करूंगा.' उन्होंने कहा कि जात-पात, धर्म, पंथ से उपर उठकर कोई धर्म अगर है तो वह इंसानियत का धर्म है. 

भीड़ ने लगाए जय श्रीराम के नारे

कपिल पाटिल ने आगे कहा,'हम हिंदुस्तान में रहते हैं. महाराज जी हमें जगाने आए हैं. हम अगर वक्त पर जाग जाएंगे तो अच्छी बात है. नहीं जागेंगे तो एक दिन तिरंगे में चांद दिखाई देगा. अगर वक्त पर जाग गए तो चांद पर तिरंगा लहराएगा. कपिल पाटिल के यह बात बोलते ही भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया.

Advertisement

सबके बारे में सोचते हैं पीएम मोदी

पाटिल ने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भी यही है. वो पार्टी के बारे में नहीं सोचते. देश के हर व्यक्ति के बारे में सोचते हैं. इसलिए वो कहते हैं कि मेरे देश के 130 करोड़ देशवासियों. इसमें हमारे मुसलमान भाई भी आ गए. जितने धर्म हमारे देश में है. सभी धर्म के लोग इसमें आ गए.

उप चुनाव में उद्धव गुट का दबदबा

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में उप चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में उद्धव गुट वाली शिवसेना का दबदबा कायम रहा. वहीं, उपचुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा सियासी नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, मुंबई अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना ने दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उतारा था, जो जीतने में सफल रहीं.

Advertisement
Advertisement