scorecardresearch
 

महाराष्ट्र पर केंद्रीय मंत्री दानवे का बड़ा दावा, बोले- याद रखना 2-3 महीनों में बनेगी BJP की सरकार

विधान परिषद चुनाव प्रचार के दौरान रावसाहेब दानवे ने कार्यकर्ताओं से कहा, "यह मत समझो कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ-साफ बता रहा हूं आने वाले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा."

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • '2-3 महीनों में महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार'
  • केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का दावा
  • 'बस चुनाव खत्म होने का इंतजार है'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्र में उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले दो तीन महीनों में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 

Advertisement

परभणी शहर में औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल की भविष्यवाणी महाराष्ट्र की सियासत में सुर्खियां बटोर रही है.

विधान परिषद चुनाव प्रचार के दौरान रावसाहेब दानवे ने कार्यकर्ताओं से कहा, "यह मत समझो कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ-साफ बता रहा हूं आने वाले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा."

रावसाहेब दानवे ने अपने प्लान का ज्यादा खुलासा नहीं किया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में सरकार कैसे बनेगी यह मैं आपको नहीं बताऊंगा, यह उन्हें बताऊंगा वो भी सरकार स्थापित करने के बाद. रावसाहेब ने कहा कि हम तो सिर्फ इंतजार कर रहे हैं मौजूदा चुनाव खत्म हो जाए. 

देखें - आजतक LIVE TV

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दमखम के साथ लड़ना चाहिए, और यही सोच कर लड़ना चाहिए कि आने वाले कुछ ही महीनों में महाराष्ट्र में हमारी ही सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में हमारा ही प्रत्याशी जीतना चाहिए विधान परिषद पर भाजपा का ही बहुमत होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे तीनों प्रतिद्वंदी एक साथ भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इन तीनों राजनीतिक दलों को एक दूसरे पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement