scorecardresearch
 

मंत्री जी ने अपनी ही पार्टी का उड़ाया माखौल, बोले- BJP के पास गुजरात का निरमा पाउडर

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी का माखौल उड़ाया है. केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र के जालना में अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी के पास वाशिंग मशीन और गुजरात का निरमा पाउडर है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल (फोटो- Aajtak)
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल (फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल का विवादित बयान
  • मंत्रीजी बोले- बीजेपी के पास वाशिंग मशीन और गुजरात का निरमा पाउडर है
  • मंत्रीजी बोले- हम पार्टी में किसी को लेने से पहले उसे उस मशीन में धो देते हैं

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी का माखौल उड़ाया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र के जालना में अपने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास वाशिंग मशीन है.

साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी में किसी को लेने से पहले हम उसे उस मशीन में धो देते हैं. इसके अलावा मंत्री जी ने कहा कि हमारे पास गुजरात का निरमा पाउडर भी है.

ऐसे कई मौके आए जब विपक्ष का आरोप रहा कि बीजेपी किसी अन्य दल के नेता को अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है तो उसके सारे अपराधिक दाग धो देती है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष को लेकर एक विवादित बयान दिया था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शंका जाहिर करते हुए कहा था कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है, जिस कारण उनकी असमय मृत्यु हो रही है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि एक संन्यासी ने मुझसे कहा था कि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement