scorecardresearch
 

मुंबईः पुलिसवाले पर महिलाओं की तरह सजकर लड़कों से यौन शोषण करने का आरोप

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी पर बहुत ही शर्मनाक आरोप लगे हैं. पुलिस के आला-अधिकारियों समेत आम जनता भी इन आरोपों को सुनकर हक्का-बक्का हो गई है. पुलिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं कि वो अपने इलाके में रहनेवाले लड़कों के साथ जबरन यौन शोषण करता था. पहले वो लड़कों को बुलाता और फिर खुद महिला के कपड़े पहनकर उनका यौन शोषण करता था.

Advertisement
X
आरोपी पुलिसवाले का केबिन
आरोपी पुलिसवाले का केबिन

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी पर बहुत ही शर्मनाक आरोप लगे हैं. पुलिस के आला-अधिकारियों समेत आम जनता भी इन आरोपों को सुनकर हक्का-बक्का हो गई है. पुलिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं कि वो अपने इलाके में रहनेवाले लड़कों के साथ जबरन यौन शोषण करता था. पहले वो लड़कों को बुलाता और फिर खुद महिला के कपड़े पहनकर उनका यौन शोषण करता था.

Advertisement

'महिलाओं की तरह सजकर करता था यौन शोषण'
इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी यह काम कहीं और नहीं बल्कि पुलिस स्टेशन में बने अपने केबिन में करता था. एक पीड़ित लड़के के मुताबिक, 'उसने मुझे अपने केबिन में बुलाया. और मेरे शरीर पर हाथ लगाना शुरू कर दिया. बाद में उसने अपनी वर्दी उतारी और बैग से एक महिला के कपड़े निकाले और उसे पहन लिया. उसके बाद उस पुलिसवाले ने लिपस्टिक और काजल लगाया. फिर टीवी ऑन कर के डांस करने लगा. उसके बाद उसने मेरे साथ गलत काम किया.'

पुलिसवाले से ऐसे मिला पीड़ित...
आखिर कैसे कोई पुलिसवाला पुलिस स्टेशन के अपने ही केबिन में ऐसी घिनौनी हरकत कर सकता है. पीड़ित के मुताबिक एक दिन उसके भाई का झगड़ा पास में रहनेवाले एक लड़के के साथ हुआ था. उसी सिलसिले में वह चुन्नाभट्टी पुलिस स्टेशन गया हुआ था. यहीं पर उसकी मुलाकात पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर महेश जाधव से हुई.

Advertisement

पीड़ित लड़के को पुलिसवाले ने धमकाया और डराया भी...
महेश जाधव ने पहले उस लड़के को डराया, फिर धमकी दी कि वो उसे इस मामले में फंसा देगा. अगर बचना है तो दूसरे दिन पुलिस स्टेशन में आकर मिले. दूसरे दिन वह पीड़ित लड़का डर फिर से पुलिस स्टेशन गया. उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर महेश जाधव ने उसे पहली मंजिल पर बने अपने केबिन में ले गया. फिर केबिन के सारे दरबाजा बंद कर दिए और उसका यौन शोषण किया.

पुलिसवाला और भी कई लड़कों को बना चुका है शिकार
यह सिर्फ एक पीड़ित की कहानी नहीं है. बताया जा रहा है की इस तरह के कई ऐसे लड़के हैं जो पुलिस इंस्पेक्टर महेश जाधव का शिकार बन चुके हैं. एक ऐसा ही नौजवान है जो अपने मोबाइल फोन गुम हो जाने की सूचना देने पुलिस स्टेशन पहुंचा था. इस लड़के पर भी महेश जाधव की नजर पड़ी. महेश जाधव उस लड़के को भी अपने केबिन में ले गया और उसके साथ भी वही गंदी हरकतें करने लगा.

'मुझे फोन करके बुलाता था पुलिसवाला'
इस पीड़ित लड़के के अनुसार, 'मैं तो अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत करने गया था पर मैं फंस गया. उसने मेरे साथ गलत काम किया और मुझे कई बार फोन करके बुलाता था. मैं डर से उसके पास जाता रहा, क्योंकि उसने कहां था की अगर मैं नहीं आया तो वो मुझे किसी भी केस में फंसा देगा. पिछले तीन महीनों में उसने मेरे साथ चार बार गलत काम किया.'

Advertisement

आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में सबसे चौंकानेवाली बात ये है की पुलिस इंस्पेक्टर महेश जाधव जब भी किसी लड़के के साथ गलत काम करता था तो पहले वो अपनी पुलिस की वर्दी उतार कर महिला के कपड़े पहनता था और उसके बाद मेक-अप करता था. टीवी पर म्यूजिक चैनल लगा कर डांस करना शुरू करता था. उसके बाद वो धीरे-धीरे लड़के के साथ यौन शोषण करता था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस के आला-अधिकारियों ने आरोपी महेश जाधव के बारे में दस दिन के अंदर एसीपी से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों का कहना है की इस मामले में आरोपी महेश जाधव के शिकार की संख्या काफी बढ़ भी सकती है.

Advertisement
Advertisement