नवी मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते 20 वर्षीय युवती की हत्या मामले में आरोपी दाऊद शेख को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के गुलबर्गा से हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि उरण हत्याकांड मामले में संदिग्ध आरोपी दाऊद शेख को हिरासत में ले लिया है. टीम ने उस गुलबर्गा के पहाड़ी क्षेत्र शाहपुर से पकड़ा है. अब पुलिस आरोपी को उरण वापस ला रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 20 वर्षीय महिला की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जिसका शव पिछले हफ्ते नवी मुंबई में उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था.
'दाऊद ने कबूला अपना गुनाह'
नवी मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित काले ने बताया कि आरोपी दाऊद शेख है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल इंक्वारी प्रिलिमनरी स्टेज में है, लेकिन जो अब तक की जांच में सामने आया है. उसमें दाऊद अकेला ही आरोपी है. दाऊद शेख ने हत्या क्यों की इस वजह का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन जैसे ही टीम उसको नवी मुंबई लेकर आएगी हम आगे की पूछताछ करेंगे. दाऊद इतने दिनों से कर्नाटक के गुलबर्गा में अपने रिश्तेदारों के पास छिपा था. वह बेंगलुरु का रहने वाला है और हत्या के 2 दिन पहले यानी 22 जुलाई को वो उरण में आया था.
उन्होंने आगे कहा कि दाऊद को छिपाने में किसने मदद की इसका भी पता हम लगा रहे हैं. जेल से छुटकर आने के बाद दाऊद बेंगलुरु चला गया था और वह लड़की के संपर्क में था दाऊद ने चाकू से वार करके लड़की की हत्या की है और जो प्रत्यक्ष दर्शी हैं यानी जिन्होंने लडकी की बॉडी को देखा. उनका कहना है कि लड़की का जो चेहरा है वह कुत्ते खा रहे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने नहीं आई है.
शनिवार को मिला था लड़की का शव
लड़की का शव शनिवार तड़के मिला था और पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या शुक्रवार को दोपहर 3:30 से 4:30 बजे के बीच की गई थी, जब उसने अपने नवी मुंबई कार्यालय से आधे दिन की छुट्टी ली थी.
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने बताया, ''आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. हम सभी कारणों से हत्या की जांच कर रहे हैं.''
इस बीच पीड़ित के पिता ने हत्या के लिए दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पुलिस को उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. गुस्साए परिजनों ने कहा कि पीड़िता के पिता ने 2019 में इस व्यक्ति के खिलाफ उनकी बेटी को परेशान करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और यह हत्या उसी मुद्दे पर बदले की कार्रवाई थी.
बीजेपी सांसद ने की ये मांग
इस बीच पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने हत्या की शिकार महिला के परिवार से मुलाकात की और "लव जिहाद" के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की थी.
इस मुद्दे पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, वह स्थानीय विधायक महेश बाल्दी के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उनसे हमलावरों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई का वादा किया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए सोमैया ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ एक कानून बनाया जाना चाहिए.
अपने एक्स पोस्ट में, सोमैया ने यह भी कहा कि मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए.