लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस का दामन थामने वालीं बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर ने 6 महीने के अंदर पार्टी को अलविदा कह दिया है. मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने वालीं उर्मिला ने पार्टी छोड़ी तो अंदरूनी गुटबाजी का आरोप लगा दिया. 27 मार्च को जब उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन की थी, तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया था.
कांग्रेस पार्टी में शामिल होते वक्त उर्मिला मातोंडकर ने सबके साथ की बात की थी. उर्मिला ने तब कहा था, 'आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला नेता हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो. साधारण शब्दों में कहा जाए तो वह सबको साथ लेकर चलने वाला हो. मेरी नजर में नेता ऐसा ही होना चाहिए. यह सब कुछ कांग्रेस में है.'
अब जब उर्मिला ने पार्टी को अलविदा कहा है तो सबका साथ कहीं दूर छूट गया और पार्टी के अंदर की कलह ही मुख्य वजह बन गई. पार्टी को अलविदा कहते हुए उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं.
कांग्रेस छोड़ने के बाद क्या बोलीं उर्मिला? यहां क्लिक कर पढ़ें..
गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें भाजपा के गोपाल शेट्टी ने बड़े अंतर से मात दी. (ट्वीट: जब कांग्रेस में शामिल हुई थीं उर्मिला मातोंडकर)
Congress President @RahulGandhi welcomes Smt. Urmila Matondkar to the Congress Party. pic.twitter.com/4iZHAy9Nn8
— Congress (@INCIndia) March 27, 2019
हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान उर्मिला का प्रचार काफी चर्चा में रहा था. जिस तरह उन्होंने भाषण दिए और लोगों से सीधा संवाद किया उसने उर्मिला को चर्चा में ला दिया. उर्मिला के समर्थन में प्रचार करने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां भी राजनीतिक मैदान में उतरी थीं, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. चुनाव में हार के बाद उर्मिला ने इस अनुभव को एक सीख की तरह बताया था.
गौर करने वाली बात ये भी है कि महाराष्ट्र में अगले एक-दो महीने में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में उर्मिला का कांग्रेस से इस्तीफा सिर्फ पार्टी छोड़कर कोई नया रास्ता देखना है या फिर राजनीति को ही अलविदा कह देना है, इस पर आने वाले समय में पर्दा उठ सकता है.