scorecardresearch
 

उर्वशी चूड़ावाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, शरजील के समर्थन में की थी नारेबाजी

राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उर्वशी चूड़ावाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई सेशन कोर्ट ने में अग्रिम याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया है. उर्वशी चूड़ावाला ने शरजील इमाम के समर्थन कथित तौर पर नारा लगाया था.

Advertisement
X
उर्वशी चूड़ावाला ने शरजील इमाम के समर्थन में की थी नारेबाजी (फोटो-मुस्तफा शेख)
उर्वशी चूड़ावाला ने शरजील इमाम के समर्थन में की थी नारेबाजी (फोटो-मुस्तफा शेख)

Advertisement

  • शरजील इमाम के समर्थन में उर्वशी चूड़ावाला ने की थी नारेबाजी
  • मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है राजद्रोह का केस, 50 अन्य का भी नाम

मुंबई सेशन कोर्ट ने राजद्रोह केस में उर्वशी चूड़ावाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उर्वशी चूड़ावाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी.

मुंबई के आजाद मैदान में शरजील इमाम के समर्थन में उर्वशी चूड़ावाला ने नारेबाजी की थी. इसके बाद उर्वशी समेत 50 अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था.

मुंबई पुलिस उर्वशी चूड़ावाला को गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है लेकिन अभी तक उर्वशी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उर्वशी चूड़ावाला ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

Advertisement

पिछले सप्ताह मुंबई के आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू कार्यक्रम में शरजील इमाम के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने को लेकर पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

पूछताछ के लिए सामने नहीं आ रही है उर्वशी चूड़ावाला

पुलिस का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, चूड़ावाला को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: मुंबई: शरजील के समर्थन में लगाए नारे, 50 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

गौरतलब है कि जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

कौन है उर्वशी चूड़ावाला?

राजद्रोह का आरोप झेल रहीं उर्वशी चूड़ावाला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में एमए (मीडिया) की छात्रा है. उर्वशी जेंडर भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले संगठन TISS Queer Collective से भी जुड़ी हुई है. भेदभाव के खिलाफ उर्वशी चूड़ावाला काफी मुखर रही है. पुलिस उर्वशी चूड़ावाला की प्रोफाइल भी तलाश रही है.

Advertisement
Advertisement