कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है. रविवार से मुंबई के पांच सेंटर्स पर 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक इन सभी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो सकेगा. हर सेंटर पर 500 मुंबईवासियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, तभी वैक्सीनेशन हो सकेगा. बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 63282 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 802 लोगों की मौत हुई है.
वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार (3 मई) से दिल्ली में कई केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई हैं. जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेंगी, हम टीकाकरण अभियान को तेज करेंगे. सीएम ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अभी वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान मिले नियत समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं.
संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी नयी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम जीवनरक्षक आपूर्तियां भेज रही है. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उपप्रवक्ता फरहान हक ने महासचिव एंतोनियो गुतारेस के ट्वीट का संदर्भ दिया कि वह और संयुक्त राष्ट्र परिवार देश के लोगों के साथ कोविड-19 की इस भयावह स्थिति के दौरान एकजुटता से खड़ा है और संयुक्त राष्ट्र देश के प्रति अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यूनिसेफ पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के अस्पतालों के लिए 25 ऑक्सीजन संयंत्रों की खरीद एवं स्थापना में मदद करने के साथ ही देश में प्रवेश के स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाने में मदद कर रहा है.
इसमें कहा गया, “यूनिसेफ और साझेदार सभी आबादी समूहों में समान रूप से टीका देने के लिए उसके राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए सरकार का लगातार समर्थन कर रहे हैं.”