scorecardresearch
 

क्या एंटीबॉडी बनी? फर्जी वैक्सीन का शिकार बने लोगों पर बॉम्बे HC का BMC से सवाल

महाराष्ट्र में हुए वैक्सीन घोटाले (Vaccination scam) के कुल मिलाकर 2053 लोग शिकार हुए हैं. इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.

Advertisement
X
दो हजार से ज्यादा लोग फर्जी टीकाकरण का शिकार हुए
दो हजार से ज्यादा लोग फर्जी टीकाकरण का शिकार हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में फर्जी टीकाकरण के मामले अलग-अलग जगहों से सामने आए
  • कोर्ट को बताया गया है कि 2 हजार से ज्यादा लोग फर्जी टीकाकरण का शिकार हुए

महाराष्ट्र में जो कोरोना टीकाकरण घोटाला (Vaccination scam) हुआ है, उसपर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने चिंता जताई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC से पूछा कि कितने लोग इस टीकाकरण घोटाले के शिकार हुए और उनकी मौजूदा स्थिति क्या है? कोर्ट ने BMC से यह भी पता लगाने को कहा है कि क्या उन लोगों में एंटीबॉडी बनी हैं?

Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट कोरोना टीकाकरण में लोगों को जो समस्या आई हैं, उनसे जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था. उस दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जे एस कुलकर्णी की डिवीजन बेंच ने फर्जी टीकाकरण वाले मामलों का जिक्र किया.

कोर्ट ने पूछा - फर्जी वैक्सीन के बाद क्या असर हुआ?

बेंच ने कहा, 'बहुत से लोग वैक्सीन घोटाले के शिकार हुए हैं. हमें उनकी चिंता है. फर्जी वैक्सीन का उनपर क्या असर हुआ है. क्या उनको एंटीबॉडी बनी हैं. अगर उनको सैलाइन वाटर या कुछ और दिया गया होगा तो उसका क्या असर होगा.'

कोर्ट ने आगे पूछा कि कितने लोग इस वैक्सीन घोटाले के शिकार हुए हैं. इसपर सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि कुल मिलाकर 2053 लोग इस वैक्सीन घोटाले का शिकार हुए. इसमें 514 लोग बोरिवली, 365 लोग वर्सोवा, कांदिवली में 398, लोअर परेली में 207 और मलाड में 30 मामले सामने आए हैं. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले आगे रुकने चाहिए. उन्होंने प्रशासन को पांच दिन का वक्त दिया है. इस वक्त में उन्हें ऐसा प्लान तैयार करना है, जिससे आगे ऐसे घोटाले ना हो सकें.

Advertisement

वैक्सीन घोटाले में अबतक कुल 6 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. इस मामले में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement