scorecardresearch
 

Maharashtra: चार घंटे के अंदर किडनैप बच्चा हुआ बरामद, टीवी एक्ट्रेस सबरीन शेख गिरफ्तार

वसई पुलिस ने साढ़े तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला चार घंटे के भीतर सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने एक टीवी एक्ट्रेस सबरीन शेख नाम की युवती को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि वो पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए बच्चे का किडनैप किया था.

Advertisement
X
किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

महाराष्ट्र के वसई में पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर एक साढ़े तीन साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए टीवी एक्ट्रेस सबरीन शेख को गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार को तब सामने आई जब गौराई पाड़ा इलाके में 3 साढ़े तीन साल के प्रिंस का अपहरण कर लिया गया था.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती सबरीन शेख (22), जो टीवी सीरियल और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती है. उसने मासूम प्रिंस का अपहरण किया था. आरोप है कि सबरीन शेख ने ट्यूशन टीचर से झूठ बोला था कि प्रिंस को उसकी मां ने बुलाया है और अपने साथ ले गई. जब काफी देर तक बच्चा का कहीं कुछ पता नहीं लगा तो स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

टीवी एक्ट्रेस ने किया बच्चे का किडनैप

पुलिस ने शिकायत मिलते ही कई टीमें बनाईं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से टीवी एक्ट्रेस सबरीन शेख का पीछा किया और उसे वांद्रे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बच्चे को वो नायगांव में अपने रिश्तेदार के घर पर छोड़ा है. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिवार को सौंप दिया.

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवती का बच्चे के मामा ब्रिजेश गौतम के साथ दो साल से प्रेम संबंध था, लेकिन ब्रिजेश के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी, इसलिए ब्रिजेश ने सबरीन से बात करना बंद कर दिया था. इस बात से नाराज होकर सबरीन ने अपने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए बच्चे के अपहरण किया था. 

Advertisement

प्रेम संबंध टूटने पर मासूम बच्चा का किडनैप

बता दें, पीड़ित दिनेश गौतम (34) अपनी पत्नी प्रीति, 6 साल की बेटी, साढ़े तीन साल के बेटे प्रणव उर्फ प्रिंस और छोटे भाई ब्रिजेश गौतम के साथ रहते हैं. शनिवार की सुबह 10 बजे  उनके बेटे प्रिंस का अपहरण कर लिया गया था. 

पुलिस ने आरोपी टीवी टीवी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से लौटते वक्त गौराई पाड़ा इलाके से साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कई टीमों को बच्चे की तलाश में लगा दिया. चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद वालीव पुलिस ने अपहरण में शामिल युवती को गिरफ्तार कर बच्चे को छुड़ा लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement