महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर चल रहे मामलों के बीच एक नया मामला सामने आया है. नवी मुंबई के वासी पुलिस स्टेशन ने मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन पर मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, अमरजीत सुर्वे नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. सुर्वे ने अपने शिकायत पत्र में पुलिस को बताया कि वह टैक्स प्रैक्टिशनर का काम करते हैं. 10 जून को दोपहर 10.30 बजे अमरजीत अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी उनके मोबाइल पर उनको एक स्क्रीनशॉट आया, जिसमें औरंगजेब का स्टेटस रखा हुआ था.
शिकायत में बताया गया है कि अमरजीत को वो स्क्रीनशॉट उनके एक दोस्त ने भेजा था. स्क्रीनशॉट पर मोबाइल नंबर भी था, जिस पर अमरजीत ने कॉल किया और अभियुक्त मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन से पूछा कि औरंगजेब का डीपी क्यों रखी है, जबकि औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में माहौल ठीक नहीं चल रहा है और साथ ही डीपी को हटाने के लिए भी कहा.
इस पर अभियुक्त ने जवाब दिया कि उसका मूड खराब है और वो डीपी हटा देगा. लेकिन कुछ देर बाद जब अमरजीत ने देखा तो डीपी नहीं हटाई गई. इसके बाद अमरजीत ने नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता जो देखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 A और 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की और छोड़ दिया. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की जांच की जा रही है.
कोल्हापुर में फैली थी हिंसा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कोल्हापुर में व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर हिंसा फैल गई थी. इस स्टेटस में मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो भी लगाया गया था. इसके बाद हिंदू संगठनों ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की थी. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. पुलिस ने हिंसा के मामले में तीन केस दर्ज किए हैं और 36 लोगों को गिरफ्तार किया था.