अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं. वीना पर पूर्व प्रेमी और उसके परिवार को धमकी देने का आरोप लगा है. मुंबई में रहने वाले उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत ने आरे पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई है.
गौरतलब है कि वीना मलिक ने हाल ही दुबई में शादी की है. वहीं, शादी से पहले वीना के ब्वॉयफ्रेंड रहे प्रशांत का कहना है कि वह और वीना डेढ़ साल में रिलेशनशिप में हैं. वह कहते हैं, 'शादी से पहले वो मेरे साथ ही थी और दुबई जाने को लेकर मुझे बताया भी था. लेकिन वहां जाकर उसने शादी कर ली. मुझे यह बात मीडिया से ही पता चली. मैं खबर सुनकर शॉक हो गया. जब मैंने इस बारे में मीडिया से बात की तब वीना की तरफ से मुझे धमकी भरे फोन कॉल आने लगे. उसने मुझसे कहा कि यदि मैंने मीडिया में कुछ भी कहा तो वह मुझे बदनाम कर देगी. वह मुझे और मेरी फैमिली को देख लेने की धमकी दे रही है.'
मामले में पुलिस ने अभी एफआईआर नहीं ली है. प्रशांत के मुताबिक पुलिस ने सेक्शन 506 के तहत अभी इसे साधारण शिकायत माना है और कहा है कि वीना अभी बाहर है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते. पुलिस ने मुझे कोर्ट जाकर केस करने को कहा है तभी जाकर पुलिस कुछ एक्शन ले सकेगी.