scorecardresearch
 

CPI नेता गोविंद पानसरे का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन

सीपीआई के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की शुक्रवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें कोल्हापुर से शाम को ही एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए मुंबई लाया गया था. उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में गोली मार दी गई थी. वह 82 साल के थे.

Advertisement
X
16 फरवरी को अज्ञात लोगों ने गोविंद पानसरे को गोली मार दी थी
16 फरवरी को अज्ञात लोगों ने गोविंद पानसरे को गोली मार दी थी

सीपीआई के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की शुक्रवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें कोल्हापुर से शाम को ही एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए मुंबई लाया गया था. उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में गोली मार दी गई थी . वह 82 साल के थे.

Advertisement

‘टोल’ के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पानसरे और उनकी पत्नी को गत 16 फरवरी को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वे सुबह की सैर पर निकले थे.

गोली लगने के तुरंत बाद कोल्हापुर के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद पानसरे को शुक्रवार शाम एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया. इस एयर एंबुलेंस की व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार ने की थी.

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि सोमवार यानी 16 फरवरी को पानसरे और उनकी पत्नी उमा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था . भाकपा नेता को उनकी गर्दन, कांख और घुटने के निकट दाहिने पैर में तीन गोलियां लगी थीं. पानसरे राज्य में रोड टोल टैक्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे थे.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement