विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया जनगणना के आंकडों में हिंदुओं की वृद्धि दर घटने से काफी परेशान हैं. अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने हिंदुओं से आबादी बढ़ाने की अपील की है.
नासिक कुंभ में वीएचपी की बैठक के दौरान उन्होंने इस मामले में कहा कि वह उन हिंदू परिवारों का इलाज कराना चाहते हैं जहां कुछ बीमारियों की वजह से बच्चे पैदा करने में दिक्कत आती है. तोगड़िया ने कहा हम उनका इलाज कराकर उन्हें चार बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. वहीं उनके इस बयान की निंदा की जा रही है.
उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मौजूद सभी समुदाय जहां आबादी पर काबू पाने के प्रयास में लगे हैं वहीं मुस्लिम समाज सहयोग देने के बदले किसी अभियान की तरह जनसंख्या बढ़ाने में लगा है. मुसलमानों की संख्या 24 प्रतिशत बढ़ रही है तो वहीं हिंदुओं की जनसंख्या में केवल 7.5 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.