मुंबई के दादर इलाके में विश्व हिंदू परिषद ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति-दुर्गा वाहिनी का पथसंचलन किया गया, जिसमें करीब तीन हजार महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवाद का शब्द धर्म को बदनाम करने के लिए गढ़ा गया था.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्री राज नायर ने बताया कि आज वीएचपी के अंतर्गत मातृ-शक्ति- दुर्गा वाहिनी का पथसंचलन किया गया है, जिसमें करीब 5 हजार ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया. ये कार्यक्रम रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती और रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर मातृशक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उन्होंने कहा कि देश में आज हिंदुत्व के अनुकूल माहौल हैं, उसके साथ-साथ में कई जगहों पर विरोध भी देखते हैं. हमने देख कल नांदेड़ कोर्ट का एक फैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने कहा कि हिंदू आतंकवाद का शब्द धर्म को बदनाम करने के लिए गढ़ा गया था और कई बेकसूर लोगों के जेल में डाल दिया गया, लेकिन कई नांदेड़ कोर्ट ने उन्हे रिहा कर दिया है.
वहीं, जब उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सरसंघ संचालक के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कई बातें कहीं हैं. उन्होंने तो ये भी कहा है कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है. अगर भारत में रहने वाले मुसलमान अपने पूर्वजों का सम्मान करेंगे तो ये सारा विवाद खत्म हो जाएगा. अगर उनकी इस जमीन के साथ निष्ठा रहेगी तो सारे विवाद खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे.