नए साल की शुरुआत में ही बाघ प्रेमियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. विदर्भ में 2025 की शुरुआत बाघों की मौत के साथ हुई है. जनवरी महीने की शुरुआत में 22 दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में कुल 11 बाघों की मौत हो चुकी है. इन 11 मौतों में से दो बाघों की मौत शिकार के कारण हुई है. यवतमाल जिले में एक बाघ का शिकार किया गया, जबकि भंडारा जिले में एक अन्य बाघ की मौत शिकार के चलते हुई है. इन दो में से एक मामले में बाघ के तीन टुकड़े किए गए, जबकि दूसरे मामले में बाघ के नाखून और दांत गायब पाए गए.
5 से 6 महीने के दो बाघ शावकों के शव मिले
इसके अलावा, 5-6 महीने के दो बाघ शावकों के शव भी मिले हैं. जबकी दो बाघ की मौतें आपसी झगड़ों में घायल होने से हुई हैं. वहीं, अन्य मौतें भी संदिग्ध मानी जा रही हैं. महाराष्ट्र में बाघों के शिकार का मुद्दा एक बार फिर गंभीरता से सामने आया है. 2025 की शुरुआत बाघों की मौत के साथ हुई है और केवल 22 दिनों में 11 बाघों की मौत बेहद गंभीर और चिंताजनक मानी जा रही है.
मध्य प्रदेश की बहेलिया गैंग के शिकारी महाराष्ट्र के ताडोबा, पेंच और मेलघाट जैसे क्षेत्रों में बाघों का शिकार कर रहे हैं. दो साल पहले, बावरिया नामक बाघों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह ने भी महाराष्ट्र में बाघों का शिकार किया था. इस साल हुई 11 में से अधिकांश मौतें बाघ परियोजना और अभयारण्यों के बाहर हुई हैं. इस पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारी गिरीश वशिष्ठ से आज तक ने बात की. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में 11 बाघों की मौत हुई है.
कब-कब हुई मौत
1- 2 जनवरी 2025- चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी तहसील के पास सिंदेवाही गांव में एक बाघ की संदेह स्थिती में मौत.
2- 6 जनवरी 2025- भंडारा जिले के तुमसर फॉरेस्ट रेंज मे बाघ का शिकार किया गया. तीन टुकड़े किए गए थे.
3- 7 जनवरी 2025- यवतमाल जिले के पांढऱकवडा फॉरेस्ट रेंज के पास बाघ का शिकार किया गया. बाघ के दांत और नाखून गायब थे.
4- 8 जनवरी 2025- नागपुर प्रादेशिक रिजन अंतर्गत देवलापार फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत भूख से बाघ के शावक की मौत.
5- 9 जनवरी 2025- चंद्रपुर ताडोबा टाइगर रिजर्व बफर जोन में बड़े बाघ ने शावक को मार डाला.
6- 14 जनवरी 2025- गोंदिया जिले के फॉरेस्ट रेंज मे इन्फेक्शन से बाघ शावक की मौत.
7- 15 जनवरी 2025 - नागपुर प्रादेशिक रेंज के देवालापार फॉरेस्ट रेंज मे भूख से शावक की मौत.
8- 19 जनवरी 2025- बल्लारशा- गोंदिया रेलवे रुट पर ट्रेन की टक्कर से फिमेल बाघ की मौत.
9- 20 जनवरी 2025- ताडोबा बफर जोन के शिवनी फॉरेस्ट रेंज मे दो बाघ की आपस में लड़ाई से एक की मौत.
10- 22 जनवरी 2025- पेंच टाइगर वाइल्डलाइफ फॉरेस्ट में बाघ की लाश मिली.
11- 22 जनवरी 2025- वर्धा जिले के समुद्रपुर फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत गिरड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बाघ की मौत हुई.
महाराष्ट्र में बाघ की मौत
साल 2020 में 106 मौत
साल 2021 में 127 मौत
साल 2022 में 121 मौत
साल 2023 में 178 मौत