scorecardresearch
 

दहशत फैलाने के इरादे से धारदार हथियारों के साथ बनाया वीडियो, चढ़ा पुलिस के हत्थे

ठाणे में एक युवक ने धारदार हथियार लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. वायरल वीडियो को संज्ञान में आते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में एक लीड मिल गई और युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई.
आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने दहशत फैलाने के इरादे से धारदार हथियार लहराते हुए एक वीडियो बनाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो कोलसेवाड़ी पुलिस के पास भी पहुंच गया और पुलिस हरकत में आ गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कल्याण पूर्व में हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इसके बाद कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक हरिदास बोचरे के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई. 

हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस युवक के तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में एक लीड मिल गई. इसके बाद पुलिस ने युवक को कोलसेवाड़ी के सूचकनाका इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ कि, तो उसने अपना नाम प्रदीप गुलाबचंद यादव बताया.

देखें वीडियो...

जांच करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र महज 18 साल है. अब पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है कि आरोपी ने धारदार हथियार कहां से लाया. उसने इसका वीडियो क्यों बनाया और वायरल किया. इससे पहले उत्तर प्रदेश से भी इसी तरह का मामला सामने आया था. बांदा में दो युवकों ने रेल पटरी के किनारे जाकर अलग-अलग तमंचे के साथ रील बनाई थी.

Advertisement

पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग

इसके बाद भौकाल बनाने के लिए उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की बात बताकर बांदा पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी थी.

Advertisement
Advertisement