नासिक में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. दरअसल महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि रेप नहीं हुआ, रेप की कोशिश हुई है. इस बयान से लोगों में गुस्सा है. इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें बच्ची के गांव भी नहीं जाने दिया. गुस्साए लोग सड़क पर उतार आए घंटों प्रदर्शन किया.
लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने मुंबई-आगरा हाईवे (NH -3 ) पर जाम लगा दिया, जिसकी वजह से वो 5 घंटे तक बंद रहा. अलग-अलग जगहों पर 5 बसें फूंकी गईं. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आरपीएफ को बुलाया गया.
भड़के लोगों से मंत्री गिरीश महाजन ने बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं मानी. बाद में पुलिस ने हालात देखकर उन्हें वहां से निकाला. लेकिन इसी वक्त लोगों ने वहां मौजूद IG विनॉय चौबे की गाड़ी को निशाना बनाया. गाड़ी पर पत्थर और चप्पल फेंके गए. अंत में आईजी को भी वहां से जाना पड़ा.
Nashik (Maha): Villagers torch vehicle,vandalise a police van in protest after a minor was allegedly raped by a teenage boy in Trimbakeshwar pic.twitter.com/K3daf389m8
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
सीएम ने दिया न्याय का भरोसा
हंगामे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने शांति की अपील की और इस बात का आश्वासन दिया कि मामले में फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलेगा. नासिक के पुलिस अधीक्षक अंकुश शिंदे ने बताया कि 16 साल के लड़के ने जिले में त्रयंबकेश्वर के निकट तालेगांव गांव में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जैसे ही घटना की खबर फैली तालेगांव में तनाव व्याप्त हो गया. स्थानीय लोग शनिवार रात ही थाने में एकत्र हो गए.
The accused has been arrested & an order to file a charge sheet at the earliest has been given: Devendra Fadnavis on Nashik minor rape case pic.twitter.com/eylYgDx3Xu
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016