scorecardresearch
 

शिवसेना की महात्वाकांक्षा पर बोले सहस्रबुद्धे, छठे क्यों, सातवें फ्लोर पर बैठें आदित्य

राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने कहा है कि कोई मंत्रालय के छठे फ्लोर पर क्यूं सातवें, आठवें, नौवें, दसवें फ्लोर तक जाए हमें कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता विनय सहस्रबुद्धे (फोटो-TWITTER)
बीजेपी नेता विनय सहस्रबुद्धे (फोटो-TWITTER)

Advertisement

  • राजनीति में महात्वाकांक्षा रखने का सबको अधिकार- बीजेपी
  • 'छठे क्यों सातवें फ्लोर पर बैठें आदित्य ठाकरे'

बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने दावा किया है कि बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. इसमें किसी को भी कोई शक नहीं है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा हैं. उन्होंने कहा, "इतिहास की चर्चा नहीं करूंगा मैं इतना जानता हूं कि भविष्य में बीजेपी और शिवसेना बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, इसमें किसी को भी कोई शक नहीं है.

शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा आदित्य ठाकरे पर दिये गए बयान के बारे में उन्होंने कहा कि एक शब्द हैं आकांक्षा, सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं को अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखने का अधिकार हैं, अगर कोई सोचता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं हैं. संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि चंद्रयान तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड नहीं कर पाया हो लेकिन हमारा सूर्ययान (आदित्य ठाकरे) मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर जरूर लैंड करेगा. बता दें कि मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार के दफ्तर को कहते हैं और यहां के छठे फ्लोर पर सीएम का कार्यालय है.

Advertisement

राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि कोई मंत्रालय के छठे फ्लोर पर क्यूं सातवें, आठवें, नौवें, दसवें फ्लोर तक जाए हमें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि एक बात और है छठे फ्लोर पर मुख्यमंत्री के कार्यालय के अलावा कई दूसरे मंत्रालयों के भी दफ्तर है. ये भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

सहस्रबुद्धे ने कहा कि 2014 के बाद ये तथ्य स्थापित हो गया है कि बीजेपी महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है और महाराष्ट्र की जनता और ज्यादातर राजनैतिक दल इसको मान चुके हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही वो ये भी तथ्य मान लेंगे कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हमारे गठबंधन सरकार बनने जा रही है. 

Advertisement
Advertisement