विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के रहेजा फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Ranjit Savarkar, Grandson of VD Savarkar was admitted to Raheja Fortis Hospital in Mahim, Mumbai late last night after he complained of high blood pressure. (file pic) pic.twitter.com/9GOfSt6V2w
— ANI (@ANI) January 4, 2020
रंजीत सावरकर का नाम उस समय चर्चा में आया था जब वीर सावरकर को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई थी. वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने उस दौरान कहा था इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही थी.
रंजीत सावरकर ने कहा कि कोई भी उनके (वीर सावरकर) बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है. राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं.
उन्होंने बताया, 'जवाहरलाल नेहरू ने एक बार शिवाजी को लुटेरा बोला था, लेकिन अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें फिर माफी मांगनी पड़ी थी. वह (राहुल गांधी) अपने परिवार की गलतियों को बार-बार दोहरा रहे हैं.'
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रंजीत सावरकर ने कहा, 'आजादी के बाद भी 1950 तक जवाहरलाल नेहरू किंग जॉर्ज को भारत का राजा मानते रहे. हमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए. महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के मंत्रियों को हटा देना चाहिए और अल्पमत की सरकार चलानी चाहिए क्योंकि बीजेपी उनके खिलाफ नहीं जा रही है. ये मेरी मांग है. हम राहुल गांधी के खिलाफ कल हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं.'