scorecardresearch
 

मुंबई: कैब से उतरे और समुद्र में डाला ढेर सारा कचरा, Video वायरल होते ही शख्स के खिलाफ केस दर्ज

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोगों ने कचरा फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए जान की मांग की. कुछ  लोगों ने इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करा दी. मुंबई पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा और आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.

Advertisement
X
समुद्र में फेंका कचरा (Screengrab).
समुद्र में फेंका कचरा (Screengrab).

मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के सामने समुद्र में कचरा फेंकने पर व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति काली और पीली रंग की कैब से उतरकर गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल के सामने समुद्र में भारी मात्रा में कचरा फेंक रहा नजर आ रहा है. व्यक्ति जब समुद्र में कचरा फेंक रहा था. जब वहां मौजूद दो लोगों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए मुंबई पुलिस को भी टैग किया गया.

Advertisement

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोगों ने कचरा फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए जान की मांग की. कुछ  लोगों ने इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करा दी. मुंबई पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा और आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.

देखें वीडियो...

वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की तलाश में पुलिस

वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हुए पुलिस ने कहा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र में भारी मात्रा में कचरा फेंका जाता है. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आगे बताया कि वीडियो में नजर आ रही कैब के नंबर की पहचान की गई. इसके बाद कैब मालिक मोहम्मद याकूब दुधवाल जो की डोंगरी इलाके का रहने वाला है. उसकी पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement