महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार शाम एक 35 साल पुराने मकान की दीवार पास के मकान पर गिर गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना वागले एस्टेट इलाके में हुई, जिसकी सूचना शाम करीब 6 बजे ठाणे नगर निगम (TMC) के आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के चार घरों को खाली करवा दिया, जिससे 28 लोग प्रभावित हुए. इन निवासियों को अस्थायी रूप से एक नज़दीकी मदरसे में ठहराया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासीन तड़वी के अनुसार, गिरने वाली दीवार खलील अंसारी के मकान की थी, जो ढांचे की कमजोरी के कारण अचानक ढह गई. यह दीवार बगल में स्थित बाबूलाल विश्वकर्मा के मकान पर गिरी, जिससे उनके घर को भी नुकसान पहुंचा.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल (RDMC) के कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. क्षतिग्रस्त मकान के मलबे को हटाने का कार्य किया गया और सुरक्षा उपायों के तहत पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया, ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रभावित इलाके में न जा सके. प्रशासन ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और यदि कोई कानूनी कार्रवाई जरूरी हुई तो वह भी की जाएगी.