scorecardresearch
 

Maharastra: खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला, 8 बकरियों को बनाया शिकार 

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कुछ दिन पहले भी कुत्तों के झुंड ने इसी किसान की 2 बकरियों को अपना निशाना बनाया था. किसान बेटी की शादी के समय इन बकरियों को बेचना चाहता था. मगर, इस बार आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर 8 बकरियों को मार डाला. 

Advertisement
X
घटना के बारे में जानकारी देता किसान.
घटना के बारे में जानकारी देता किसान.

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के झुंड ने हमला कर किसान की 8 बकरियों को मार डाला है. जिले के कारंजा शहर के गुलशन नगर में रहने वाले छोटे किसान के बकरियों के कोठे में घुसकर आधी रात को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. खूंखार हो चुके कुत्तों ने आठ बकरियों को मार डाला, जिससे किसान समेत मोहल्ले के लोग सकते में आ गए. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसकी वजह से किसान को करीब एक लाख रुपये का का नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलशन नगर के रहने वाले किसान अबरार खान ने नगर परिषद कारंजा के मुख्याधिकारी को लिखित शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा 2 एकड़ की बगैर सिंचाई वाली खेती से करते है. 

यह भी पढ़ें- 3 साल की बेटी की हत्या कर थाने पहुंची महिला, लिव-इन पार्टनर से हुई थी लड़ाई

शिकायत में यह लिखा है किसान ने  

मगर, आसमानी और अन्य संकटों के चलते उन्हें खेती में नुकसान होता है. इस कारण उन्होंने बेटी की शादी के लिए दो बकरियां पाली थीं, जिनसे 4 बकरे और 4 बकरियां पैदा हुईं थीं, जो अब काफी बड़ी हो चुकी थीं. पिछले कई दिनों से कारंजा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. 

Advertisement

आधी रात को 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने उनके बकरियों के कोठे में घुसकर 8 बकरियों की जान ले ली. इसकी वजह से उनको 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. कुछ दिन पहले बीते 14 मई को वह गांव के बाहर गए थे, तब भी इन आवारा कुत्तों के झुंड ने उनके बकरियों के कोठे में घुसकर 2 बकरियों को फाड़ दिया था.

मगर, तब वह गांव के बाहर होने की वजह से लिखित शिकायत नहीं दे पाए थे. हालांकि, उन्होंने संबंधित विभाग को मौखिक जानकारी दी थी. कारंजा नगर निगम की ओर से अभी तक कुत्तों का बंदोबस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. बताते चलें कि पिछले साल आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 से 7 बच्चों को काटकार गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement