यूपी-बिहार-महाराष्ट्र समेत देशभर में मॉनसून मेहरबान है. वहीं, मुंबई में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरसी है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक सब जलमग्न हैं.
सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लगा है तो वहीं, ट्रैक पर पानी आने से ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.वहीं, कुछ जगहों पर लोकल ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं.
मुंबई में रातभर हुई मूलाधार बारिश से तमाम इलाकों में सड़कों पर पानी का कब्जा है. जब ऑफिस जाने के वक्त लोग अपने घरों से निकले तो जलभराव की वजह से उन्हें भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
हिंदमाता इलाके से भारी जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. गांधी मार्किट, कुर्ला और परेल इलाकों में सड़कों पर सैलाब देखने को मिल रहा है.
भारी बारिश और जभराव की वजह से मुंबई की रफ्तार थम गई है. बारिश एक बार फिर मुंबई के लिए मुसीबत बन रही है. लोग बीएमसी से काफी नाराज हैं. कई गाड़ियां जगह -जगह भरे पानी की वजह से खराब हो गईं.
बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी भरा है इसकी वजह से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. बारिश और जलभराव के बीच मुंबई के कई इलाकों में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं. वहीं, कुछ जगहों पर सिर्फ पहली पाली की छुट्टी कर दी गई है.
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
सेंट्रल रेलवे पर कर्जत-खोपोली, कसारा से सीएसएमटी लोकल ट्रेनें केवल ठाणे तक चल रही हैं और आगे रद्द कर दी गई हैं. भांडुप स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे सेंट्रल रेलवे लाइन प्रभावित हुई है.
कुर्ला-मानखुर्द स्टेशन पर भी रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण हार्बर रूट की लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में मुंबई समेत पूरे राज्य में और भारी बारिश की संभावना जताई है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.