scorecardresearch
 

हम अपनी मांगों से समझौता नहीं करेंगे: FTII छात्र संघ

डायरेक्टर की शि‍कायत पर पांच छात्रों की गिरफ्तारी और फिर जमानत के बाद भी एफटीआईआई के हड़ताली छात्रों के हौंसले कम नहीं हुए हैं. बुधवार को छात्रों ने एक बार फिर कहा कि वो टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान को संस्थान प्रमुख के पद से हटाए जाने की अपनी मुख्य मांग से किसी भी तरह का समझौता नहीं करने वाले हैं.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते एफटीआईआई के छात्र (फाइल फोटो)
प्रदर्शन करते एफटीआईआई के छात्र (फाइल फोटो)

डायरेक्टर की शि‍कायत पर पांच छात्रों की गिरफ्तारी और फिर जमानत के बाद भी एफटीआईआई के हड़ताली छात्रों के हौंसले कम नहीं हुए हैं. बुधवार को छात्रों ने एक बार फिर कहा कि वो टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान को संस्थान प्रमुख के पद से हटाए जाने की अपनी मुख्य मांग से किसी भी तरह का समझौता नहीं करने वाले हैं.

Advertisement

गिरफ्तारी और एक स्थानीय अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद FTII छात्र संघ (एफएसए) के नेता विकास उर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसके विपरीत इस विवादास्पद नियुक्ति मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अपने कड़े रवैये में लचीलापन लाने की जरूरत है.

एफएसए के रूख यानी इस विवादास्पद मुद्दे को सुलझाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा एफटीआईआई के प्रस्तावित दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम तैयार हैं और किसी भी वार्ता के लिए इच्छुक हैं, लेकिन हम अपनी मांगों से समझौता नहीं करेंगे.'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement