Rainfall Alert In Maharashtra: महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस साल मॉनसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. रत्नागिरी, पालघर और रायगढ़, सिंधुदुर्ग समेत दर्जनों जिलों में बारिश से हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हो गई थी. यहां पर नदियां-नाले अभी भी उफान पर हैं. आने वाले दिन यहां के लोगों के लिए काफी मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं. दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से रविवार तक राज्य के तटीय और मध्य भागों में बहुत भारी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय जिलों के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार से रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. मध्य महाराष्ट्र में शुक्रवार को हल्की बारिश जारी रहेगी, हालांकि पुणे और सतारा जैसे जिलों में रविवार तक बारिश में तेजी आ सकती है.
फिर से खड़ी हो सकती है मुसीबत
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुकाबिक मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी. ऐसे में इन इलाकों के लिए मुसीबत फिर से खड़ी हो सकती है. बहुत भारी बारिश के चलते खरीफ के फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
भारी बारिश और बहुत भारी बारिश के बीच का अंतर समझिए
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी तक बारिश होती है तो इस स्थिति को भारी वर्षा की श्रेणी में रखते हैं. वहीं, "बहुत भारी' शब्द 24 घंटों में 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच वर्षा के लिए उपयोग किया जाता है.