महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. कोल्हापुर में भी भारी बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए कोल्हापुर में शिवाजी नगर क्षेत्र का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कोल्हापुर में कल्याणी हॉल में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis visited Shivaji Nagar area in Kolhapur to review rescue & relief operations. CM also met flood-affected people staying at Kalyani Hall in Kolhapur, today. #Maharashtra pic.twitter.com/KuyBnBnXsx
— ANI (@ANI) August 8, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां बचाव काम में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी. कोंकण डिवीजन कमिश्नर दीपक महइस्कर ने बताया कि जब हादसा हुआ तब नाव करीब 30 ग्रामीणों को ले जा रही थी.
फिलहाल 16 अन्य लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. इन लोगों के भी डूबने की आशंका है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाढ़ प्रभावित सांगली में बचाव कार्य में लगी नाव ओवरलोड थी या नहीं. इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि नाव निजी थी या किसी आधिकारिक बचाव एजेंसी से संबंधित थी.