scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में बाढ़ से हाहाकार, सीएम फडणवीस ने किया दौरा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए कोल्हापुर में शिवाजी नगर क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कल्याणी हॉल में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते मुख्यमंत्री फडणवीस (ANI)
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते मुख्यमंत्री फडणवीस (ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. कोल्हापुर में भी भारी बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए कोल्हापुर में शिवाजी नगर क्षेत्र का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कोल्हापुर में कल्याणी हॉल में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां बचाव काम में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी. कोंकण डिवीजन कमिश्नर दीपक महइस्कर ने बताया कि जब हादसा हुआ तब नाव करीब 30 ग्रामीणों को ले जा रही थी.

Advertisement

फिलहाल 16 अन्य लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. इन लोगों के भी डूबने की आशंका है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाढ़ प्रभावित सांगली में बचाव कार्य में लगी नाव ओवरलोड थी या नहीं. इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि नाव निजी थी या किसी आधिकारिक बचाव एजेंसी से संबंधित थी.

Advertisement
Advertisement